Airtel Jio Plan Comparison : Jio से सिर्फ ₹1 ज्यादा ले रहा एयरटेल और बदले में दे रहा 28 जीबी ज्यादा डेटा, 15 OTT Apps, कॉल SMS फ्री

Follow Us
Share on

Airtel Jio Plan Comparison : जियो और एयरटेल अपनी करोड़ों यूजर्स को ढेर सारे प्रीपेड पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लांस दे रहा है। दोनों कंपनियों के पास कई ऐसे प्लान है जिनके कीमतें तो समान होती है लेकिन इसमें कई अंतर देखने को मिलता है। आज हम आपको एयरटेल के 399 और जिओ के 398 के प्रीपेड प्लान (Airtel Jio Plan Comparison) के बारे में बताएंगे। दोनों के प्लान में केवल ₹1 का अंतर है।

New WAP

एयरटेल का 399 वाला प्रीपेड प्लान

एयरटेल का यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों तक रोजाना 3GB डाटा मिलता है। यानी कि इसमें ग्राहकों को टोटल 84 जीबी डाटा मिलेगा और इसके अलावा प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।

एडिशनल बेनिफिट की बात करें तो प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम प्ले बेनिफिट भी दे रहा है। इसमें ग्राहकों को 15 से ज्यादा ओटीटी एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके साथ इसमें अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा और ग्राहकों को अपोलो 24/7 सर्कल फ्री हेलो ट्यूंस और विंक म्यूजिक का एक्सेस भी मिलेगा।

जिओ का 398 का प्रीपेड प्लान

यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों तक रोजाना 2GB डाटा मिलेगा यानी ग्राहकों को 56 जीबी डाटा मिलेगा। जिओ के 6GB एक्स्ट्रा डाटा भी इसमें मिलेगा। इसके अलावा प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी।

New WAP

Also Read : IPL 2024 शुरू होने से पहले जिओ ने लांच किया धन धना धन ऑफर, मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट

इसके साथ इसमें 12 OTT सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा।इसमें SONY LIV, ZEE5,JIOCINEMA PREMIUM की सुविधा भी आपको दी जाएगी। इसके साथ ही इसमें अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा और जिओ क्लाउड का एक्सेस भी मिलेगा।


Share on