Siddharth Chatterjee Yoga : भारतीय मूल के चीन में तैनात UN अधिकारी का योगा देख डरें चीन के लोग, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

Follow Us
Share on

Siddharth Chatterjee Yoga : चीन के सोशल मीडिया में आजकल भारतीय राजनीतिक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। चीन में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख सिद्धार्थ चटर्जी बर्फीली चोटी पर शून्य से नीचे तापमान में योग करते हुए दिख रहे हैं। सबसे बड़ी बात है कि उन्होंने कोई शर्त भी नहीं पहना है और उन्होंने दावा किया है कि योग ने उनके जीवन को सुधार दिया और उन्होंने कई बीमारियों से मुक्ति पाई है।

New WAP

सिद्धार्थ चटर्जी का बर्फीली चोटी पर योग

सिद्धार्थ चटर्जी इस समय चीन के उन के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर है और अभी कुछ समय पहले ही उनकी एक डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज हुई जिसमें वह ब्रीदिंग एक्सरसाइ की ताकत बता रहे थे। उन्होंने जानकारी दिया कि योग और इस तरह की अभ्यास उन्हें कोरोना से लड़ने में भी ताकत दिया था। उनकी डॉक्यूमेंट्री 4:30 मिनट की है जो की ओम के साथ शुरू होती है।

वह कहते हुए दिख रहे हैं कि सांस लेना पहले चीज है जो की कोई भी बच्चा दुनिया में आने के बाद करता है और इसके अलावा हर व्यक्ति सांस छोड़ने से पहले आखिरी बार सांस लेता ही है। आपको बता दे उनकी उम्र 60 साल है और 2020 में चीन में उन राजनिक उन्हें नियुक्त किया गया।

Siddharth Chatterjee Yoga

उस समय वह मोटापा कोलेस्ट्रॉल हाइपरटेंशन और डायबिटीज जैसे बीमारियों से पीड़ित है। उन्होंने दावा किया है कि योग करने से और उपवास रखने से उनका 25 किलो वजन कम हो गया है और इसके साथ उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से भी छुटकारा मिल गया है।

New WAP

Read Also : हर दिन बढ़ रही है सीमा हैदर की मुश्किलें, गुलाम हैदर की शिकायत पर कोर्ट ने भेजा समन, जानें पूरा मामला

आपको बता दे की गलवान घाटी में चीन के साथ तरह के दौरान सिद्धार्थ चटर्जी को UN में हेड नियुक्त किया गया था. सिद्धार्थ चटर्जी ने बताया कि बचपन में उन्हें पोलियो हो गया था लेकिन उन्होंने योग के जरिए पोलियो को मात्र दे दी। वह नेशनल डिफेंस एकेडमी में ट्रेनिंग के बाद सेवा में अधिकारी बने और इसके बाद अच्छे पोलो प्लेयर और बॉक्सर भी साबित हुए और उन्होंने कई अवार्ड भी जीता है।


Share on