Seema Haider in Trouble : हर दिन बढ़ रही है सीमा हैदर की मुश्किलें, गुलाम हैदर की शिकायत पर कोर्ट ने भेजा समन, जानें पूरा मामला

Follow Us
Share on

Seema Haider in Trouble : अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ आने वाली सीमा है डर अक्सर चर्च में बनी रहती है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा के लिए अपना घर परिवार छोड़ दिया और पाकिस्तान से इंडिया के नोएडा में आ गई। हालांकि सीमा इधर को अब उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक फैमिली कोर्ट में पेश होने के लिए सामान भेजा गया है।

New WAP

पाकिस्तान से इंडिया की सीमा हैदर उत्तर प्रदेश के रघुपुर कस्बे में अपने बच्चों के साथ रहती है। भारत आने से पहले उन्होंने गुलाम हैदर से शादी की है और गुलाम हैदर से उन्हें चार बच्चे हैं।

कम नहीं हो रही है सीमा हैदर की मुश्किलें

गुलाम हैदर ने सीमा हैदर को समन भेजा (Seema Haider in Trouble) है। अभी गुलाम हैदर पाकिस्तान के कराची शहर में रहता है और पहले वह सऊदी अरब में रहकर काम करता था। ऑनलाइन गेम PUBG के द्वारा सीमा हैदर और सचिन मीणा में दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई।

सचिन के प्यार में सीमा पहले दुबई गई और फिर दुबई से नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में आ गई। सीमा और सचिन ने कहा कि दोनों की शादी नेपाल के काठमांडू में हो चुकी है हालांकि गुलाम का कहना है कि वह सीमा के साथ अपने बच्चों को भारत नहीं छोड़ना चाहता है इसलिए उसने कोर्ट के दरवाजे को खटखटाया है।

New WAP

गुलाम हैदर के वकील ने सीमा हैदर के खिलाफ एक याचिका दायर की जिसमें सीमा और सचिन की शादी को चुनौती दिया गया है। इस याचिका में गुलाम ने अपने बच्चों के धर्मांतरण को भी चुनौती दिया है और सीमा हैदर को कहा है कि वह 27 मई को अदालत के सामने पेश हो।

Read Also : वायरल हो रहा शादी का कार्ड देख रिश्तेदारों ने पकड़ लिया माथा, समझ नहीं पा रहे हैं कि “जाए भी या नहीं”

गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने दावा किया है कि सीमा हैदर और गुलाम हैदर का तलाक नहीं हुआ है यही वजह है कि उनकी शादी बिल्कुल भी जायज नहीं है। आपको बता दे की सीमा और सचिन एक दूसरे के साथ काफी खुश है लेकिन गुलाम हैदर अपने बच्चों को वापस चाहता है। वही सीमा दोबारा पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है।


Share on