Tata Play OTT Plan : Jio-Airtel को इस कंपनी ने दिया तगड़ा झटका, मात्र 49 रुपए में चार लोगों को मिल रहा है 6 OTT ऍप्स का मजा

Follow Us
Share on

Tata Play OTT Plan : टाटा प्ले के द्वारा टाटा प्ले डीटीएच और टाटा प्ले बिंज ग्राहकों को अमेजॉन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन फ्री में देने के लिए अमेजॉन प्राइम के साथ पार्टनरशिप किया गया है। अभी कुछ समय पहले कंपनी के द्वारा नया OTT प्लान लॉन्च किया गया था और इस प्लान की कीमत 149 रुपए रखी गई थी। इसके साथ ही टाटा प्ले बिंज यूजर्स 30 से ज्यादा पॉपुलर एप्स के साथ टाटा प्ले प्राइम लाइट का मजा ले सकते हैं। तो आईए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स……

New WAP

यह है 199 रुपये प्लान के फायदे

टाटा प्ले कैसे प्लान को फ्लेक्सी प्लान के नाम से जाना जाता है और इस प्लान में एक बार रिचार्ज करने पर यूजर्स 4 डिवाइस में ओटीटी प्लेटफॉर्म का मजा ले सकते हैं। इस प्लान में 6 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है और 6 ओटीटी एप्स आप 33 ओटीटी प्लेटफॉर्म की लिस्ट में से अपने पसंद से चुन सकते हैं।

इस लिस्ट में अमेजॉन प्राइम एप्पल टीवी प्लस डिजनी प्लस हॉटस्टार, zee5, Discovery प्लस, play fix, stage, Appeacon, Hungama TV, Travel Xp, Movie now आदि प्लेटफार्म का मजा मिलेगा। आप अगर 33 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो आपको 349 वाले प्लेन से रिचार्ज करना होगा। 199 और 349 वाला प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

Tata Play OTT Plan

Also Read : अगर आपके फोन में भी दिख रहा है यह निशान तो हो जाइए सावधान, पर्सनल और बैंक डिटेल्स हो सकती है चोरी

New WAP

इसके साथ ही टाटा प्ले डीटीएच ग्राहक एक इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ टाटा प्ले डीटीएच के साथ अमेजॉन प्राइम की ईयरली मेंबरशिप भी ले सकते हैं। इसमें आपको कई तरह के लाभ मिलेंगे और यह आपके लिए बेस्ट साबित होगा। आप अगर गर्मी छुट्टी में ओटीटी प्लेटफॉर्म का मजा लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहद खास साबित हो सकता है और इसमें आपको कई फायदे मिलेंगे।


Share on