Alia Bhatt Affairs Before Marriage : रणबीर कपूर से शादी से पहले आलिया भट्ट थी इन लोगों की दीवानी, एक तो है बड़ा बिजनेसमैन, जानिए दिलचस्प बातें

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Alia Bhatt Affairs Before Marriage

Alia Bhatt Affairs Before Marriage : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट “गंगूबाई काठियावाड़ी” में किरदार के बाद “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” में अपनी वर्सटाइल अभिनय के चलते सुर्खियों में हैं। फिल्म के पहले दिन की कमाई 11.50 करोड़ रुपए है। रणबीर कपूर से शादी करने के बाद आलिया भट्ट रणवीर सिंह के संग इश्क लड़ाती हुई दिख रही हैं। ‌आलिया भट्ट शादी से पहले कुछ स्टार्स के साथ रोमांस को लेकर चर्चा में रही थी। शादी से पहले आलिया 5 लड़के को डेट कर चुकी है।

New WAP

सिद्धार्थ मल्होत्रा

आलिया भट्ट ने करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ डेब्यू किया था। कहा जाता है दोनों सितारे कुछ समय के लिए रिलेशनशिप में थे। हालांकि कभी दोनों में से किसी ने इस बारे में पुष्टि नहीं की।

वरुण धवन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

आलिया भट्ट का वरुण धवन से शानदार बॉन्डिंग था। लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप पर बात नहीं की। ऐसी खबरें थी कि अभिनेत्री ने कुछ समय के लिए वरुण धवन के साथ रोमांस किया था।

कैविन मित्तल

हाइक मैसेंजर के संस्थापक एंटरप्रिन्योर कैविन मित्तल के साथ आलिया भट्ट का कनेक्शन सामने आ रहा था। सेमिनार में दोनों की मुलाकात हुई थी और करीबी दोस्त बन गए थे। इसके बाद अभिनेत्री की मुलाकात रणबीर कपूर से हुई।

New WAP

यह भी पढ़ें : गदर 2 का टिकट खरीदने पर मिलेगा Buy 1 Get 1 Free का तगड़ा ऑफर, यहां से करें बुक

अली दादरकर

30 वर्षीय आलिया भट्ट ने जब इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा था, तब अक्सर अली दादरकर नाम के व्यक्ति के साथ दिखती थीं। मीडिया के गलियारों में खबरें हैं कि अली दादरकर इंडस्ट्री में एंट्री मारने के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री का अपने स्कूल के दोस्त रमेश दुबे के साथ अफेयर रहा है। दोनों ही जमनाबाई नर्सी स्कूल के स्टूडेंट थे।

google news follow button