LIC Jeevan Kiran : देश की दिग्गज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम ने लोगों के लिए एक और पॉलिसी पेश कर दी है। एलआईसी ने इस इंश्योरेंस प्लान का नाम जीवन किरण रखा है। यह एक नॉन-पार्टीसिपेटिंग इंडीविजुअल बचत के साथ ही नॉन-लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस प्लान है।
LIC launches a brand new plan – LIC’s Jeevan Kiran.
Contact your LIC Agent/Branch or visit https://t.co/YWKhLMSAgK to know more.#JeevanKiran #LIC pic.twitter.com/y2Ixdxo31k— LIC India Forever (@LICIndiaForever) July 27, 2023
एलआईसी ने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से इस नए इंश्योरेंस प्लान की घोषणा की है। इस पॉलिसी की अवधि के दौरान इंश्योरेंस व्यक्ति की मौत की सिचुएशन में फैमिली को आर्थिक मदद दी जाती है, जबकि मैच्योरिटी तक जिंदा रहने की हालात में जमा किए गए टोटल प्रीमियम वापस कर दिए जाते हैं। इस प्लान में स्मोकिंग वाले और नहीं करने वाले दोनों के लिए ही विभिन्न प्रीमियम रेट हैं।
ये है पॉलिसी डिटेल
बता दें कि इस पॉलिसी में विकलांगता लाभ राइडर और दुर्घटना मृत्यु एवं दुर्घटना लाभ राइडर नाम के दो तरह के ऑप्शन राइटर को शामिल किया गया है। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के अनुसार, बीमा धारक एक्स्ट्रा प्रीमियम का पेमेंट करके ऐसे राइडर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। मालूम हो कि राइडर ऐसा प्रावधान है, जिसमें इंश्योरेंस पॉलिसी में एक्स्ट्रा पॉलिसी में लाभ ऐड करता है या संशोधन करता है।
यह भी पढ़ें : मकान मालिक और किराएदार के बीच नहीं होगा विवाद, केंद्र सरकार ने किया नियमों में संशोधन, जानिए विस्तृत में
बता दें कि अगर इंश्योरेंस व्यक्ति जोखिम शुरू होने का डेट के बाद, मगर मैच्योरिटी की बताई गई डेट से पहले पॉलिसी पीरियड के अंदर मरता है तो इस दौरान बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा। सिंगल प्रीमियम पेमेंट पॉलिसी में 125 प्रतिशत बेसिक सम एश्योर्ड का भुगतान किया जाएगा। वही रेगुलर प्रीमियम पेमेंट बीमा में सालाना भुगतान का 7 गुना या मौत की तारीख तक टोटल प्रीमियम का 105 प्रतिशत भुगतान किया जाएगा।