Traffic Challan on Helmet : हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने पर भी कट सकता है ₹2000 का चालान, गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान

Follow Us
Share on

Traffic Challan on Helmet : जो लोग अब हेलमेट पहन कर गाड़ी चला रहे हैं उनको एक भी गलती हुई तो उनका तगड़ा चालान कट जाएगा। दरअसल हेलमेट नहीं पहनना भी नियम तोड़ने में शामिल हो जाता है लेकिन अब हेलमेट सही से नहीं पहनना भी ट्रैफिक नियम में शामिल हो गया है। हालांकि इस नियम को जानने के बाद भी कई लोग हेलमेट पहन के गाड़ी नहीं चलाते हैं।

New WAP

आज हम आपको हेलमेट सही तरीके से पहनने के बारे में बताने वाले हैं। टू व्हीलर चलाने या ऊपर बैठने से पहले हेलमेट पहनना जरूरी है यह इसलिए जरूरी है ताकि एक्सीडेंट के समय आपके सर में चोट ना लगे। कई बार ऐसा होता है कि सर में चोट लगने की वजह से लोग अपनी जान गंवा देते हैं।

Traffic Challan on Helmet के यह है नियम

लेकिन इसमें ध्यान रखने की जरूरत है कि आप हेलमेट पहने तो उसे सही तरीके से पहने। हेलमेट आपके सर में पूरी तरह से फिक्स होना चाहिए और हेलमेट पहनने के बाद स्ट्रिप लगाना ना भूले। कई बार ऐसा होता है कि सिर्फ चालान से बचने के लिए हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन स्ट्रिप नहीं लगते हैं।

इतना ही नहीं कई लोगों के हेलमेट में स्ट्रिप का लॉक नहीं लगा होता है या वह टूटी होती है। इन तमाम स्थितियों में आपका चालान कट जाएगा। भारत सरकार ने 1998 मोटर वाहन अधिनियम में बदलाव कर दिया है।

New WAP

यह भी पढ़ें : इन 5 तरीकों से सर्दी में गाड़ी तुरंत होगी स्टार्ट नहीं लगाना पड़ेगा धक्का, हमेशा के लिए दूर होगी परेशानी

इसमें टू व्हीलर चलाने वाले के हेलमेट नहीं पहने या फिर ठीक से हेलमेट नहीं पहनने पर ₹2000 तक का तत्काल जुर्माना लगाया जाएगा।अपने हेलमेट पहना है तो बेल्ट बांधे रखने वाली पट्टी को टाइट करके नहीं पहनना है तो भी आप पर ₹1000 का जुर्माना लग जाएगा।


Share on