UPI Reversing : जानिए क्या होता है UPI reversing? गलती से भेजे गए पैसे को वापस पाने के नहीं जोड़ने पड़ेंगे हाथ-पांव

Follow Us
Share on

UPI Reversing : आजकल समय में UPI पेमेंट का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। लोग ऑनलाइन पेमेंट करते हैं और उसके माध्यम से कहीं भी पैसा भेजना बेहद ही आसान हो गया है। इसके जरिए आप चुटकियों में कहीं भी पैसा भेज देते हैं और इस एप्लीकेशन के मदद से आप Paytm phone pe, Google pay आदि के जरिए आसानी से शॉपिंग करते हैं और टिकट बुक करते हैं।

New WAP

आप भी कर सकते हैं upi reversing

इस बात में कोई भी शक नहीं है कि इन सभी एप्लीकेशन ने हमारी डेली लाइफ को पहले से ज्यादा आसान बना दिया है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इसकी वजह से हमारी जिंदगी में कई परेशानियां आती है। कई बार हम पैसा भेजते हैं तो हमारा पैसा गलत जगह ट्रांसफर हो जाता है ऐसी स्थिति में हम अपना पैसा वापस पाना चाहते हैं। लेकिन अब पैसा वापस पाना आसान है तो आईए जानते हैं कैसे…

किन स्तिथितियों में यूपीआई रिवर्सिंग की होगी अपील

In solutions Global के CEO अनूप नायर ने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि यूपीआई ट्रांजैक्शन को आमतौर पर अंतिम माना जाता है। लेकिन कई स्थितियों में आप चाहे तो लेनदेन को उलटने का अनुरोध कर सकते हैं या फिर इसको लेने के लिए विवाद भी कर सकते हैं। आप गलती से किए गए ट्रांजैक्शन या ऑथराइज्ड ट्रांजैक्शन को रिवर्स करने के लिए अपील कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : अब बिना डर के ख़रीदे सोना सुनार नहीं दे पायेगा धोखा, दो मिनट में इस ऐप से करें 100 % शुद्ध सोने की पहचान

New WAP

आप अगर गलती से भेजेंगे पैसे अनऑथराइज्ड पेमेंट का जी लेन देन अनएक्सपेक्टेड पेमेंट और टेक्निकल फॉल्ट जैसी स्थितियों में यूपीआई रिवर्सिंग की अपील कर सकते हैं। धोखाधड़ी वाले लेनदेन के मामले में BHIM & NPCI ग्राहक सेवा क्यों धोखाधड़ी का सपोर्ट करना जरूरी है। हालांकि इसमें पैसे वापस मिलने की कोई गारंटी नहीं होती है लेकिन ऐसी स्थितियों से बचने के लिए जिस पैसे भेजने हैं उसकी डिटेल्स को वेरीफाई करना जरूरी है।


Share on