Check Purity of Gold : अब बिना डर के ख़रीदे सोना सुनार नहीं दे पायेगा धोखा, दो मिनट में इस ऐप से करें 100 % शुद्ध सोने की पहचान

Follow Us
Share on

Check Purity of Gold : त्यौहार का मौसम शुरू हो गया है और शादी सीजन भी करीब आ गया है। अभी के समय में कई लोग सोना खरीदना चाहते हैं लेकिन चिंता यह बनी रहती है कि हम जो भी ज्वेलरी खरीदे हैं वह शुद्ध है कि नहीं। सोना खरीदने वालों की मदद करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो के पास BIS केयर ऐप है। इस ऐप के माध्यम से आप इसी और हॉलमार्क प्रमाणित सोने चांदी के आभूषणों को ट्रैक कर पाएंगे।

New WAP

ऐसे करें Check Purity of Gold

एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स अपने संबंधित app गूगल प्ले स्टोर और Apple app store से यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। दोनों एप स्टोर पर ऐप को फोर स्टार से ज्यादा रेटिंग दी गई है।आप यहां पर नकली और असली सोने की पहचान बेहद ही आसानी से कर सकते हैं और इसमें कोई परेशानी नहीं आएगी।

BIS केयर एप यूजर्स को ISI और हॉलमार्क क्वालिटी सर्टिफाइड प्रोडक्ट की क्वालिटी चेक करने के बारे में जानने की अनुमति देता है। इसके लिए यूजर को ऐप पर पंजीकरण करना होगा और इसके बाद इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

यह भी पढ़ें : दिवाली में घर जाने के लिए चाहिए कंफर्म टिकट तो लगाए यह जुगाड़, झट से मिलेगा ट्रैन में कंफर्म टिकट

New WAP

इन स्टेप्स को करें फोलो

सबसे पहले आप वेरीफाई लाइसेंस डिटेल्स पर क्लिक करें और प्रोडक्ट की प्रमाणिकता की जांच कर ले। उसके बाद आप वेरीफाई HUID का उपयोग करके HUIED नंबर के साथ हॉलमार्क वाले आभूषण आइटम की प्रमाणिकता की जांच करें। ध्यान रखें कि बिल पर 6 अंकों वाला एच यू आई डी कोड का उल्लेख अनिवार्य नहीं है। उसके बाद अपने योर स्टेटस पर क्लिक करें और सोना असली है या नकली यह पता चल जाएगा।


Share on