Winter Car Starting Problem : इन 5 तरीकों से सर्दी में गाड़ी तुरंत होगी स्टार्ट नहीं लगाना पड़ेगा धक्का, हमेशा के लिए दूर होगी परेशानी

Follow Us
Share on

Winter Car Starting Problem : सर्दी का मौसम शुरू होते ही कई तरह की परेशानियां भी शुरू हो जाती है। खास कर ऑटोमोबाइल से जुड़ी परेशानियां देखने को मिलती है और उनमें सबसे बड़ी परेशानी है कार को स्टार्ट करने की परेशानी। अक्सर आपने देखा होगा कि सर्दी के दिनों में गाड़ियों को स्टार्ट करने में काफी ज्यादा समय लग जाता है।

New WAP

कई बार बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है और फिर धक्का मार कर गाड़ी को स्टार्ट करने के अलावा कोई भी चारा नहीं बचता है। ऐसे में आपको ऐसी समस्याओं से बचने के लिए कुछ जरूरी काम करना होगा।

Winter Car Starting Problem से पाएं छुटकारा

सर्दी का मौसम शुरू होते ही गाड़ी स्टार्ट में प्रॉब्लम होती है। लेकिन आप कुछ तरीकों को अपनाकर चुटकियों में गाड़ी स्टार्ट कर सकते हैं तो आईए जानते हैं इस समस्या को कैसे दूर करते हैं….

कार यदि पहले सेल्फ में स्टार्ट नहीं हो रहा है तो कभी भी लंबा सेल्फ लेने की जरूरत नहीं है। कार को हमेशा 3 या 4 छोटे सेल्फ दे और उसके बाद एक लंबा सेल्फ देने पर एक झटके में गाड़ी शुरू हो जाए जाएगी।

New WAP

गाड़ी को अचानक कभी भी स्टार्ट नहीं करना चाहिए। पहले कार में चाबी को घुमा कर बैटरी पर छोड़े इससे कार के सभी फ्लूइड स्टार्ट होने लगेंगे। इसके साथ ही फ्यूल पंप के शुरू हो जाने के बाद गाड़ी तक प्रॉपर फ्यूल भी पहुंच जाएगा। ऐसी गाड़ी आसानी से स्टार्ट होगी।

सर्दी के मौसम में गाड़ियों को कभी खुले जगह पर नहीं रखना चाहिए। कोशिश करना चाहिए की गाड़ी किसी भी ऐसी जगह पर नहीं छोड़े जहां शेड ना हो। इससे गाड़ी पर सीधे ठंड नहीं पड़ेगी और इंजन ऑयल पर ठंड का असर नहीं होगा।

जानिए क्यों ठंड में कार स्टार्ट करने में होती है परेशानी

कार यदि हर दिन स्टार्ट होने में परेशान कर रही है तो तत्काल आपको बैटरी चेक करना चाहिए। बैटरी अगर खराब हो गई है तो उसको रिप्लेस कर दे और कार की बैटरी कमजोर हो तो कार स्टार्ट होने में परेशानी होती है।

यह भी पढ़ें : क्या आपकी गाड़ी का भी कट गया है चालान? तो न हो परेशान घर बैठे ऐसे करें चालान का भुगतान

इसका सबसे बड़ा कारण है कि ठंड के मौसम के चलते फ्यूल का कांबिनेशन पॉइंट कई बार नहीं आ पाता है ऐसे में गाड़ी स्टार्ट होने में समस्या आने लगती है। वहीं दूसरी तरफ इंजन ऑयल के डांस हो जाने के वजह से भी पिस्टन मूवमेंट काम हो जाता है और अगर बैटरी कमजोर है तो भी गाड़ी स्टार्ट होने में समस्या आती है।


Share on