Richest Player of World : ये है दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी, इनके आगे नहीं टिक पाते हैं टाटा-अंबानी जैसे बड़े-बड़े बिजनेसमैन

Follow Us
Share on

Richest Player of World : दुनिया भर में खेल और खिलाड़ियों के प्रति लोगों का प्रेम देखने को मिलता है। देश दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के पास पैसों की कोई कमी नहीं होती है। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जिन्होंने पैसे के मामले में अच्छे-अच्छे उद्योगपतियों को भी पीछे छोड़ दिया है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ी के बारे में बताएंगे।

New WAP

माइकल जॉर्डन

अमेरिका के पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन इस (Richest Player of World) सूची में पहले नंबर पर आते हैं। इनका नेटवर्क भारतीय करेंसी में 216008 करोड रुपए है।

विनस मैकमोहन

New WAP

प्रोफेशनल रैसलिंग कंपनी WWE के सह संस्थापक वीनस मैक मोहन है जिनका नेटवर्क लगभग 1.6 अरब डॉलर है।

योन तिरिआक

यह पूर्व बैडमिंटन के खिलाड़ी है और इनका नेट वर्थ 1.2 अरब डॉलर है।

Also Read : पति की बेवफाई के बाद क्या अब सानिया मिर्जा कर रही हैं मोहम्मद शमी से शादी? वायरल हुई तस्वीर

अना कैस्परजैक

यह घुड़सवारी करती है और डेनमार्क में इनका जन्म हुआ है। इनका नेटवर्क एक अरब डालर यानी 8000 करोड रुपए से अधिक है।

ड्वेन जॉनसन

इन्हें द रॉक के नाम से भी जाना जाता है और इन्होंने WWE में प्रोफेशनल रैसलिंग से अपनी करियर की शुरुआत की। इनका नेटवर्क 80 करोड डॉलर है। यह एक बड़े फिल्म स्टार भी है।

Also Read : आईसीसी T20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर बने सूर्यकुमार यादव, इकलौते बल्लेबाज जिन्होंने रच दिया इतिहास

टाइगर वुड्स

यह गोल्फ के दुनिया के जाने माने नाम है और यह अमेरिकी नागरिक है। इनका नेटवर्क 80 करोड डॉलर है।

मैजिक जॉनसन

यह बास्केटबॉल प्लेयर है और इन्होंने नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के 13 सीजन खेले हैं। यह अमेरिका के रहने वाले हैं और उनके पास 62 करोड डॉलर का की संपत्ति है।


Share on