Mobile Scrapping Policy : क्या 5 साल पुराना फोन बंद करने वाली है सरकार! जानिए क्या है सरकार की नई पॉलिसी की पूरी सच्चाई

Follow Us
Share on

Mobile Scrapping Policy : सरकार के द्वारा 10 साल पुराने गाड़ियों की स्क्रेपिंग पॉलिसी को लागू किया गया है। इसका मतलब यह हुआ की 10 साल पुराने वाहनों को स्क्रैप करना जरूरी है। इसके तर्ज पर मोबाइल फोन स्क्रेपिंग पॉलिसी को भी लागू किया जा रहा है। अब 5 साल पुराने फोन का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दिया जाएगा। इसका वजह सरकार की तरह स्पेसिफिक ऑब्जरवेशन रेट वैल्यू है।

New WAP

झूठ है सोशल मीडिया का ऐसा दावा

मीडिया में कहीं ऐसी खबरें चलाई जा रही जिसमें कहा जा रहा है कि सरकार एक नई पॉलिसी (Mobile Scrapping Policy) के अंतर्गत 5 साल पुराने फोन बंद करने वाली है। सरकार के इस पॉलिसी को सभी स्मार्टफोन कंपनियों को मारना होगा इसके साथ ही स्मार्टफोन बॉक्स पर SAR वैल्यू के डिटेल को दर्ज किया जाता है। हालांकि दूरसंचार विभाग की तरफ से 5 साल पुराने फोन को बंद करने का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। आप जब तक चाहे अपना मोबाइल फोन इस्तेमाल कर सकते हैं।

जानिए कैसे चेक करते हैं SAR VALUE

मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन कितना है इसे SAR वैल्यू से पता किया जाता है। आपको बता दे कि वैसे तो हर डिवाइस के लिए अलग-अलग SAR वैल्यू तय की गई है हालांकि आमतौर पर कहा जाता है कि किसी डिवाइस का SAR वैल्यू 1.6W/kg से ज्यादा नहीं होना चाहिए यह कोई नया नियम नहीं है। सरकार के द्वारा इसको 1 सितंबर 2013 को लागू किया गया था।

Also Read : Aadhaar Enrollment Center का नहीं पता लेकिन आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहते है तो इस तरह से चुटकियों में करें पता

New WAP

फोन के बॉक्स पर किसी भी डिवाइस की SAR वैल्यू दी जाती है लेकिन अगर आपके पास बॉक्स मौजूद नहीं है तो आप स्मार्टफोन में *#07# डायल करें यहां पर आपको SAR वैल्यू की डिटेल मिल जाएगी।


Share on