Jio Special Recharge : 12 रुपये रोज के खर्च में पाएं 1 साल तक 14 OTT सब्सक्रिप्शन का मजा, 5G नेटवर्क कालिंग और एसएमएस भी फ्री

Follow Us
Share on

Jio Special Recharge : रिलायंस जिओ के पास 14 करोड़ से ज्यादा बड़ा कस्टमर बेस है। कंपनी के पास ग्राहकों की जरूरत की हिसाब से अलग-अलग तरह के प्रीपेड प्लान भी है। आप अगर एंटरटेनमेंट के शौकीन है तो कंपनी के पास आपके लिए एक जबरदस्त प्लान है। हम आपको जिस प्लान के बारे में बता रहे हैं उसमें आपको 1 साल के लिए Prime video, jiocinema premium, Disney Plus hotstar समेत पूरे 14 OTT सब्सक्रिप्शन मिलेंगे। सबसे बड़ी बात है कि इसमें रोजाना ₹12 का खर्च आएगा। आईए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स…..

New WAP

जिओ का 4498 रुपए का प्रीपेड प्लान

जिओ (Jio Special Recharge) के द्वारा अभी कुछ समय पहले 4498 रुपए का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया गया। इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और कीमत के हिसाब से देखा जाए तो इसमें रोजाना ₹12 का खर्च आएगा। ग्राहकों को इसमें रोजाना 2GB डाटा मिलता है यानी की पूरी वैलिडिटी के दौरान आपको 730 जीबी डाटा मिलेगा। लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि यह 4G डाटा है।

14 OTT चैनल का सब्सक्रिप्शन होगा फ्री

अगर आपके क्षेत्र में 5G नेटवर्क मौजूद है और आपके पास 5G फोन है तो अनलिमिटेड ट्रू 5G उत्तर के लिए आप एलिजिबल हो सकते हैं। यानी कि डाटा खत्म होने का टेंशन खत्म हो जाएगा आप जितना मर्जी उतना 5G डाटा यूज़ कर पाएंगे। इसमें आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसमें सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको OTT बेनिफिट्स मिलेंगे।

Also Read : क्या 5 साल पुराना फोन बंद करने वाली है सरकार! जानिए क्या है सरकार की नई पॉलिसी की पूरी सच्चाई

New WAP

इस प्लान में 14 OTT सब्सक्रिप्शन आपको बिल्कुल फ्री में मिलेंगे। 1 साल के लिए आपको इसमें Prime video mobile edition, jio cinema premium, Disney Plus hotstar mobile, Sony LIV, ZEE5, hoichoi, planet Marathi आदि का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।


Share on