Saif Ali Khan पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी ने 53 के उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, रो रोकर हुआ बुरा हाल

Photo of author

By Jyoti Mishra

Saif Ali Khan producer passed away

Saif Ali Khan : बॉलीवुड इंडस्ट्री में आजकल कोई ना कोई दुख भरी खबर सुनने को मिलती रहती है। एक बार फिर से बॉलीवुड से एक दुख भरी खबर सुनने को मिली है। गो गोवा गोन, द विलेन के निर्माता मुकेश उदेशी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मुकेश के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी धक्का लगा है। हर कोई उनके निधन पर दुख जाता रहा है और उनके एकाएक निधन से फैंस को भी काफी दुख लगा है।

New WAP

Saif Ali Khan को प्रोड्यूस किए थे मुकेश

मुकेश उदेशी अपने करियर में कई शानदार फिल्में किए हैं। मुकेश ने फिल्म निर्माण और विदेशों में फिल्म शूटिंग की है और उनके पास 37 सालों का काफी अच्छा अनुभव था। बॉलीवुड फिल्मों को अगर प्रोड्यूस करने की बात करें तो लिस्ट में गो गोवा गोन, द विलेन और कोलकाता मेल जैसी फिल्में शामिल है।

किडनी ट्रांसप्लांट की हो रही थी तैयारी तभी हो गया बड़ा हादसा

बता दे कि मुकेश के बारे में बात करते हुए वरिष्ठ निर्माता प्रवेश सीपी ने जानकारी दिया कि चेन्नई में किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी हो रही थी जहां अल्लू अरविंद उनकी देखभाल कर रहे थे। कुछ समय बाद उनका ऑपरेशन होना था लेकिन ऑपरेशन से पहले ही उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें : सदी का महानायक तो है बिग बी, क्या आपको पता है इस सदी के सबसे बड़े खलनायक का नाम?

New WAP

11 सितंबर की रात हुआ था मुकेश का निधन

सूत्रों की माने तुम बीती रात यानी की 11 सितंबर को मुकेश का निधन हो गया। जैसे ही यह खबर सामने आई हर कोई दुख जाता रहा है और लोगों ने श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक्टर एक्ट्रेस परिवार के साथी उनके फैंस को भी काफी बड़ा झटका लगा है।

google news follow button