Rapid Rail Speed : अब दिल्ली दूर नहीं बुलेट जैसी रफ्तार से दौड़ेगी रैपिड रेल, मिनटों में तय होगी दूरी, चल रही है खास तैयारी

Follow Us
Share on

Rapid Rail Speed : दिल्ली गाजियाबाद मेरठ रैपिड रेल को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जल्द ही देश की पहली रैपिड रेल को शुरू किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इसको शुरू करने वाले हैं। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के अनुसार दिल्ली एनसीआर के रैपिड रेल कॉरिडोर के देखभाल करने वाली नोडल एजेंसी 17 किलोमीटर के पहले खंड को इस महीने ही शुरू करने वाली है। रैपिड रेल वंदे भारत एक्सप्रेस से भी तेज दौड़ेगी।

New WAP

एनसीआर के प्रबंधक निदेशक विनय कुमार सिंह के द्वारा शनिवार को दिल्ली गाजियाबाद मेरठ रैपिड एक रेल कॉरिडोर का जायजा लिया गया। विनय कुमार सिंह ने इस क्षेत्र के सभी स्टेशनों और ट्रैक बिछाने के साथ ही सभी कार्यों का परीक्षण किया।

Rapid Rail Speed से मात्र 55 मिनट में तय होगा सफर

दिल्ली से मेरठ तक का रूट 82 किलोमीटर तक का है जिसमें 14 km का हिस्सा उत्तरप्रदेश में है। वही दिल्ली से सराय काले खान से मेरठ तक 25 स्टेशन है जिसमें पहले सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई तक है जो 17 किलोमीटर का होगा। पहले चरण के बाद इस प्रोजेक्ट को दुहाई से मेरठ तक बढ़ा दिया जाएगा। साल 2025 में रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के बीच दौड़ती हुई नजर आएगी और यह सफर मात्र 55 मिनट में तय होगा।

Also Read: क्या आपको पता है कौन तय करता है ट्रेनों का स्पीड? क्या खाली ट्रैक देख कर लोको पायलट दौड़ा सकता है ट्रेन

New WAP

सुरंग से गुजरने के बाद भी नहीं जाएगा फोन का नेटवर्क

रैपिड रेल में लोगों को मोबाइल नेटवर्क का कोई भी समस्या नहीं आएगा। रेल जब सुरंग से गुजरेगी तो भी मोबाइल का नेटवर्क रहेगा। एनसीटीआरटीसी .ने सुरंग के अंदर भरोसेमंद मोबाइल नेटवर्क प्रदान करने वाले निविदाओं को आमंत्रित किया है। मोबाइल का नेटवर्क सुरंग से गुजरने के बाद भी रहे इसके लिए विशेष प्रबंध किया जा रहा है।


Share on