Convert Manual Car to Automatic : मैन्युअल कार को बनाया जा सकता है ऑटोमेटिक कार? जानिए कितना आएगा खर्च और क्या है प्रक्रिया

Follow Us
Share on

Convert Manual Car to Automatic : भारत में ट्रैफिक से पार पाना काफी मुश्किल होता है। आज के समय में छोटे बड़े सभी सड़कों पर मुश्किल से सफर तय होता है। अगर आप कार से आते जाते हैं तो गियर बदलने की तकलीफ आपको बहुत ज्यादा दुख देने लगती है। अगर आपके पास मैन्युअल कार है तो आपकी परेशानी बढ़ती है लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने मैन्युअल कार को ऑटोमेटिक कार बना सकते हैं। जानते हैं कैसे कर सकते हैं आप मोडिफिकेशन….

New WAP

कैसे होगी Convert Manual Car to Automatic

आज के समय में कार को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर करना काफी जरूरी हो गया है। लेकिन इसको बदलना इतना आसान नहीं होता है। आपको अगर मैन्युअल गियरबॉक्स के जगह पर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन चाहिए तो मौजूदा गियर बॉक्स से आपको निकालना पड़ेगा। लेकिन इस काम को आपको अकेले नहीं करना चाहिए इसके लिए आपको एक अच्छे मैकेनिक की तलाश करना चाहिए जो ट्रांसमिशन के साथ-साथ कार के पार्ट्स को पूरी तरह से बदलने में एक्सपर्ट हो।

जानिए कैसे बनेगी ऑटोमेटिक कार

मैन्युअल कार को ऑटोमेटिक कार बनाने के लिए आपको ट्रांसमिशन किट की जरूरत पड़ती है। और बॉडी के हिसाब से आपको पार्ट्स की भी जरूरत पड़ती है। मैन्युअल से ऑटोमेटिक में बदलने के लिए आपको स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। ऐसा करने से आपका रीसेल वैल्यू बढ़ जाता है।

जानीए मैन्युअल से ऑटोमेटिक करने के लिए किन चीजों की पड़ती है जरूरत, ऑटोमेटिक में कन्वर्ट करने के लिए आपको मार्केट से कई तरह के चीजों का उपयोग करना पड़ेगा। उन किट में यह सभी चीज शामिल होगी-

New WAP

  • नया ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
  • नया टॉर्क कन्वर्टर
  • नया ड्राइवर सॉफ्ट
  • शिफ्ट और लिंकेज में बदलाव

यह भी पढ़ें : आम जनता के लिए खुशखबरी, टैक्स में कमी के चलते कार-बाइक की कीमत में होने वाली है बड़ी गिरावट

जानिए मैन्युअल से ऑटोमेटिक में बदलने में कितना आएगा खर्च

अब लोग जानना चाहते हैं की मैनुअल से ऑटोमेटिक कार में बदलने में कितना खर्च आएगा। बता दे कि यह चीज आपके मॉडल के ऊपर निर्भर करती है। लेकिन कम से कम आपको ₹50000 तक खर्च करना पड़ेगा। एक बार आप अगर ₹50000 खर्च कर देते हैं तो आपको बाद में किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी और साथ ही साथ आपका गाड़ी भी काफी अच्छा हो जाएगा।


Share on