65″ Best Smart TV : अब घर बनेगा सिनेमाहॉल, मार्केट में सनसनी मचाने आई यह शानदार स्मार्ट टीवी फिर सिनेमा हॉल क्यों जाना

Follow Us
Share on

65″ Best Smart TV : तकनीकी के आगमन के बाद टेलीविजन के निर्माण में कई नये विचारों का जन्म हुआ है। टेलीविजन कंपनियों के द्वारा कई नई विशेषताओं के साथ नए जमाने के टीवी को लाया जा रहा है। आज के समय में मार्केट में LCD, LED, OLED, QLED टीवी को मार्केट में लाया जा रहा है। भारत में 65 इंच की टीवी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और यह अपनी उच्च गुणवत्ता के साथ-साथ बेहतर यूज़र एक्सपीरियंस के लिए भी जानी जाती है।

New WAP

आज के समय में स्मार्ट टीवी मार्केट में लाने वाली विभिन्न कंपनियों की तरफ से यूजर्स इंटरफेस के लिए नए-नए डिवाइस मार्केट में उतारे जा रहे हैं। AI तकनीक और दमदार डिजाइन के साथ टेलीविजन को मार्केट में लाया जा रहा है। आज हम मार्केट में उपलब्ध सबसे अच्छे 65 इंच के टीवी और इसके प्राइस के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं। यह टीवी आपको थिएटर जैसा एक्सपीरियंस देगा।

65″ Best Smart TV में भारत के बेस्ट टीवी

HALER 165CM 4K LED GOOGLE TV

HALER स्मार्ट टीवी को भी आज के समय में भारत में बेहद पसंद किया जाता है। यह प्रीमियम टीवी देखने का अनुभव प्रदान करता है और इस टीवी में आपको 4K टीवी के साथ ही एचडी रेजोल्यूशन के साथ क्रिस्टल कलर का अनुभव भी मिलेगा। इसमें 65 इंच टीवी में आपको है डायनेमिक रंगे कलर और बेहतर ब्राइटनेस और उत्कृष्ट कंट्रास्ट मिलेगा। इसकी कीमत 63950 है।

New WAP

SONY BRAVIA 164CM SMART LED GOOGLE TV

बात अगर प्रीमियम सेगमेंट की की जाए तो सबसे पहले सोनी टीवी का नाम लिया जाता है। सोनी टीवी के 65 इंच के स्मार्ट टीवी को यूजर्स ने अमेजॉन पर 5 में से 4.7 स्टार की दमदार रेटिंग दी है। अभी 7300 से भी ज्यादा लोगों के द्वारा इसको रेट किया गया है। इस स्मार्ट टीवी में आपके लिए दिशा और डीटीएच वाले चैनल के साथ ही नेटफ्लिक्स, G5, हाई सोल्ड, अमेजॉन प्राइम वीडियो, डिजनी हॉटस्टार देखने को आराम से मिलेगा। इसके कीमत 72000 है।

Also Read: लो जी आ गए अच्छे दिन बेहद सस्ते में ख़रीदे iPhone 15, साथ में फॉरेन ट्रिप भी ग्राहकों की होगी मौज, जाने पूरी जानकारी

Redmi 164cm Android Smart LED TV

भारत में उपलब्ध सबसे अच्छी 65 इंच की टीवी के लिस्ट में इस टीवी को रखा गया है। इस टीवी को आपको वॉइस पर संचालित करना होता है। इस एलइडी टीवी में यूजर्स को 5 में से 4.2 स्टार की दमदार रेटिंग दी गई है। अमेजॉन पर 46000 से भी ज्यादा लोगों ने इसको रेटिंग दिया हुआ है। इस टीवी की कीमत 59999 रुपए रखी गई है।


Share on