Ramanand Sagar के बेटे को ‘आदिपुरुष’ में रावण लगे टपोरी, बोले पिता की रामायण जैसी कोई नहीं बना पाएगा

Follow Us
Share on

Adipurush Review Viral : प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) शुक्रवार 16 जून को सिनेमाघरों में दिखाई गई है। फिल्म को लेकर पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने फिल्म आदिपुरुष पर आपत्ति जताई उन्होंने कहा की 1987 में पिता रामानंद सागर द्वारा बनाई गई रामायण एक एपिक टीवी शो है। प्रेम सागर ने कहा कि उन्होंने फिल्म तो नहीं देखी है लेकिन इसका टीजर जरूर देखा है जिसमें टपोरी स्टाइल डायलॉग्स की भरमार है। उन्होंने फिल्म का मजाक उड़ाते हुए कहा कि निर्माता ओम राऊत (Om Raut) फिल्म आदिपुरुष के जरिए मार्बल्स (Marvels) बनाना चाहते हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : सिनेमाहाल में हनुमान जी की सीट पर जाकर बैठा दर्शक, प्रभास के फैंस ने कर दी कुटाई, देखें वीडियो

प्रेम सागर ने रावण को बताया टपोरी

प्रेम सागर ने पिता की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने टीवी शो रामायण बनाने में राम के किरदार को समझा था और क्रिएटिव फ्रीडम का इस्तेमाल किया था। पिता ने पूरी रामायण पढ़ने के बाद इसमें छोटे-मोटे बदलाव किए थे किसी भी तथ्य से छेड़छाड़ नहीं की थी। प्रेम सागर ने रावण के किरदार पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े किए उन्होंने कहा कि रावण एक विद्वान व्यक्ति था उसे इस फिल्म में विलेन (Saif Ali Khan) की तरह बताया गया जोकि ठीक नहीं है। जब प्रेम सागर से कहा गया कि यह एक मॉडर्न रामायण है तो उन्होंने इस पर भी आपत्ति ली और कहा आप इसे ब्रिज कैंडी या कोलाबा में दिखाएं पूरे विश्व में दिखाकर लोगों की भावनाओं को ठेस ना पहुंचाएं।

यह भी पढ़ें : फिल्म ‘आदिपुरुष’ की बुराई करना शख्स को पड़ा महंगा, थिएटर के बाहर फैंस ने की पिटाई, देखें वीडियो

New WAP

शुक्रवार 16 जून को सिनेमाघरों में आदि पुरुष की स्क्रीनिंग शुरू हुई जिसके बाद से ही इसे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दर्शक निर्माता को रामायण जैसे विषय पर कमजोर फिल्म दिखाने के लिए खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। फिल्म के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) की भी काफी आलोचना हो रही है और उन्हें बार-बार आकर सफाई देनी पड़ रही है। रामायण जैसे बड़े विषय कमजोर वीएफएक्स (Adipurush VFX) पर दिखाए गए जिसके मीम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इतना सब होने के बाद भी अब देखना यह होगा कि यह फिल्म दर्शकों को कितना खींच पाती है और ऊंचाइयों के नए आयाम बना पाती है या नहीं।


Share on