सिनेमाहाल में हनुमान जी की सीट पर जाकर बैठा दर्शक, प्रभास के फैंस ने कर दी कुटाई, देखें वीडियो

Follow Us
Share on

Adipurush Review Viral Video : दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) शुक्रवार 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म आदिपुरुष को लेकर पूरे भारत में लोगों में काफी उत्साह था यही वजह थी कि इसका सबसे पहला शो सुबह 4:00 बजे शुरू हुआ और फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों की तरफ बढ़ चली। सभी फैंस की तरह प्रभास के भी फैंस अपने अभिनेता को इस फिल्म में देखकर काफी उत्साहित है।

New WAP

फिल्म आदि पुरुष की स्क्रीमिंग के दौरान हर सिनेमा हॉल में 1 सीट राम भक्त हनुमान जी के लिए खाली रखी गई है। जिसके चलते प्रभास के फैंस के सिर पर उनकी दीवानगी बढ़ चढ़कर बोल रही है। शुक्रवार 16 जून को जब यह फिल्म सिनेमा हॉल पर रिलीज हुई तो इस से जुड़े कई हैरान कर देने वाले किस्से सुनने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक अनोखा किस्सा हैदराबाद के सिनेमाहॉल से आया है जहां एक शख्स भगवान हनुमान जी की सीट पर जाकर बैठ गया।

यह भी पढ़ें : फिल्म ‘आदिपुरुष’ की बुराई करना शख्स को पड़ा महंगा, थिएटर के बाहर फैंस ने की पिटाई, देखें वीडियो

सिनेमाहॉल में हुई दर्शक की पिटाई

रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद के भ्रामारंबा सिनेमा हॉल में एक दर्शक फिल्म के दौरान हनुमान जी की खाली सीट पर जाकर बैठ गया। शख्स की इस हरकत पर वहां मौजूद दर्शकों ने उसे बुरी तरह पीट दिया बाद में पता चला कि यह शख्स नशे में था इसलिए उसे जाने दिया गया। इसके पहले भी हैदराबाद में एक शख्स फिल्म आदि पुरुष के लिए नेगेटिव रिव्यू कर रहा था जिसे प्रभास के फैंस ने बुरी तरह पीटा।

New WAP

आप सभी को यह पता है कि फिल्म आदि पुरुष के निर्माताओं ने यह ऐलान किया था कि सिनेमा हॉल में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक सीट हनुमान जी के लिए खाली रखी जाएगी। इसके पीछे कारण बताया गया था कि ऐसी मान्यता है जब कहीं रामायण का पाठ होता है तो उनके सबसे बड़े भक्त हनुमान जी वहां आते हैं। इसीलिए फिल्म निर्माताओं ने स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमा हॉल में एक सीट खाली रखने का फैसला लिया था।

यह भी पढ़ें : 57 साल की उम्र में पत्नी रूपाली संग हनीमून मनाने निकले Ashish Vidyarthi, तस्वीर आई सामने

फिल्म में मुख्य भूमिका के रूप में प्रभास (राघव), कृति सेनन (जानकी), सैफ अली खान (लंकेश), सनी सिंह (लक्ष्मण) और देवदत्त नाथ (हनुमान) है। यह फिल्म टी सीरीज भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राऊत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर, प्रमोद और यूवी क्रिएशंस के द्वारा बनाई गई है। फिल्म को लेकर पूरे भारत में काफी उम्मीदें थी लेकिन दर्शकों की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया आने के बाद फिल्म की सफलता पर सवाल खड़े होते है।


Share on