फिल्म ‘आदिपुरुष’ की बुराई करना शख्स को पड़ा महंगा, थिएटर के बाहर फैंस ने की पिटाई, देखें वीडियो

Follow Us
Share on

Adipurush Review Viral Video : दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) शुक्रवार 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म आदिपुरुष को लेकर पूरे भारत में लोगों में काफी उत्साह था यही वजह थी कि इसका सबसे पहला शो सुबह 4:00 बजे शुरू हुआ और फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों की तरफ बढ़ चली। सभी फैंस की तरह प्रभास के भी फैंस अपने अभिनेता को इस फिल्म में देखकर काफी उत्साहित है।

New WAP

फिल्म को लेकर दर्शकों में मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है कुछ दर्शकों के लिए यह फिल्म धार्मिक कहानी पर आधारित है इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण है तो वहीं कुछ दर्शकों को यह सिर्फ एक कार्टून फिल्म नजर आई। हैदराबाद के प्रसाद आईमैक्स थियेटर में फिल्म देखने आए दर्शक ने आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म के लिए नेगेटिव रिव्यू किया। जिसे सुनकर वहां मौजूद प्रभास के फैंस भड़क गए। फिल्म आदिपुरुष और अभिनेता प्रभास पर खराब कमेंट करने के चलते शख्स की लोगों ने जमकर पिटाई की और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें : ग्लैमर की चकाचौंध छोड़कर राजा की महारानी बनीं मोहिना कुमारी, एक्टिंग छोड़ा संभाल रहीं हैं गृहस्थी

पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

उपरोक्त वीडियो में आप सुन सकते हैं कि फिल्म देखने आए शख्स ने मीडिया को अपना रिव्यू दिया जिसमें उन्हें फिल्म का VFX प्लेस्टेशन ग्राफिक से भी खराब नजर आया। उन्होंने अभिनेता प्रभास को लेकर भी कहा कि वह किसी भी नजरिए से इस भूमिका में फिट नहीं बैठे। शख्स के रिव्यु देते समय वहां पर कई लोग मौजूद थे जो उनका रिव्यू सुन रहे थे। प्रभास के फैंस ने शख्स को कई बार रिव्यू देने से मना किया लेकिन वह अपना रिव्यू देता रहा बस फिर क्या था फैंस ने मिलकर शख्स की खूब पिटाई की।

New WAP

यह भी पढ़ें : 57 साल की उम्र में पत्नी रूपाली संग हनीमून मनाने निकले Ashish Vidyarthi, तस्वीर आई सामने

फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) काफी उम्मीदों के साथ शुक्रवार 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाष में 2D और 3D के साथ रिलीज किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका के रूप में कृति सेनन (जानकी), सैफ अली खान (लंकेश), सनी सिंह (लक्ष्मण), देवदत्त नाथ (हनुमान) और प्रभास है। यह फिल्म टी सीरीज भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राऊत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर, प्रमोद और यूवी क्रिएशंस के द्वारा बनाई गई है। फिल्म को लेकर पूरे भारत में काफी उम्मीदें थी लेकिन दर्शकों की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया आने के बाद फिल्म की सफलता पर सवाल खड़े होते है।


Share on