Departed Stars of Gadar : Gadar 2 फिल्म देखने के दौरान लोगों ने इन दिवंगत सितारों को किया याद, सीक्वल में देखी झलक तो आंखें हुई नम

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Departed Stars of Gadar

Departed Stars of Gadar : 22 साल बाद गदर2 फिल्म रिलीज हुई है और इस फिल्म ने लोगों को काफी दीवाना बनाया है। ग़दर 2 फिल्म दिखाया जाता है कि सकीना के पिता को फांसी दी जाती है जिसको देखकर लोगों की आंखें नम हो जाती है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि निर्देशक अनिल शर्मा ने इस दृश्य में जो कमाल दिखाया है वह काफी अच्छा था।

New WAP

इस फिल्म में उन सभी कलाकारों की झलक दिखाए गए हैं जो कि अब हमारे बीच नहीं है। तो आइए जानते हैं दिवंगत सभी एक्टर एक्ट्रेस के बारे में…..

अमरीश पुरी (Amrish Puri)

ग़दर एक प्रेम कथा फिल्म में दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी ने सकीना के पिता में और अशरफ अली का किरदार निभाया था। जो कि भारत-पाकिस्तान के बंटवारा के बाद पाकिस्तान में जाकर बस जाते हैं। ग़दर एक प्रेम कथा में दिखाया जाता है कि कैसे अशरफ अली जबरदस्ती अपनी बेटी को पाकिस्तान लेकर आते हैं। बता दे कि 27 दिसंबर 2004 को अमरीश पुरी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हुए और उनके मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी और 12 जनवरी 2005 को उनका देहांत हो गया। गदर2 में दिखाया जाता है कि अशरफ अली को पाकिस्तान की सरकार फांसी दे देती है।

New WAP

ओम पुरी (Om Puri)

ग़दर एक प्रेम कथा में ओम पुरी ने कथा वाचक के रूप में अपनी आवाज दी थी और उनके दमदार आवाज को लोगों ने बेहद पसंद किया था। 6 जनवरी 2017 को 66 साल की उम्र में मुंबई की अंधेरी में उनका निधन हो गया। इस फिल्म की शुरुआत नाना पाटेकर की आवाज के साथ होती है और लोगों ने ओमपुरी की आवाज को काफी मिस किया।

विवेक शौक (Vivek Kaushik)

इस फिल्म में अभिनेता विवेक ने तारा सिंह के सबसे अच्छे दोस्त का किरदार निभाया था। वह तारा सिंह की मदद के लिए पाकिस्तान भी जाते हैं असल जिंदगी में विवेक और सनी देओल की अच्छी दोस्ती थी। 3 जनवरी 2011 को उनका दिल का दौरा पड़ा और उन्हें थाने के जुपिटर अस्पताल में एडमिट कराया गया। 10 जनवरी 2011 को उनकी मृत्यु हो गई। और यहइनका झलकियां भी फ्लैशबैक में दिखाया जाता है और यह भी दिखाया जाता है कि तारा सिंह के साथ उनका भतीजा दरमियान सिंह काम करता है।

यह भी पढ़ें : इस मशहूर हसीना ने हाथ में तिरंगा लेकर कर दी ऐसी हरकत, देखकर भड़क गए लोग, दर्ज हुई FIR

मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi)

ग़दर एक प्रेम कथा में अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी ने समाचार पत्र के संपादक निर्देश की भूमिका निभाई थी। उनका किरदार छोटा था लेकिन लोगों ने उन्हें बेहद याद किया। 3 अगस्त 2022 को उनकी मृत्यु हो गई थी।

आनंद बक्शी (Anand Bakshi)

ग़दर एक प्रेम कथा की सफलता में गानों के लिए आनंद बक्शी का बेहद योगदान रहा है। उन्होंने उड़ जा काले कावा मैं निकला गड्डी लेकर जैसे गाने को लिखा था। उनके दोनों गानों को इसमें शामिल किया गया है और 2002 में उनकी 71 साल की उम्र में मृत्यु हो गई थी।

google news follow button