Railway Station Longest Name : जानिए देश के सबसे लंबे नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में, नाम में आते है अंग्रेजी वर्णमाला से ज्यादा शब्द

Follow Us
Share on

Railway Station Longest Name : भारतीय रेलवे से जुड़े कुछ ऐसी रोचक तथ्य सामने आते हैं जिसको जानकर सच में हैरानी होती है। सफर के दौरान कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन के नाम भी देखने को मिलते हैं जिसको देखकर हमें हंसी आती है और कुछ को देखकर हमें हैरानी होती है।

New WAP

जैसे कि बाप रेलवे स्टेशन कुत्ता सूअर सहेली बीवी साली काला बकरा रेलवे स्टेशन। लेकिन एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जिसका नाम आप नहीं ले सकते हैं क्योंकि यह देश का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन का नाम। इस रेलवे स्टेशन का नाम इतना लंबा है कि इसकी स्पेलिंग तो आप बता देंगे लेकिन इसको याद रखना बहुत बड़ी बात है। इसकी स्पेलिंग में 28 अक्षर आते हैं।

क्या है देश का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन नाम

आंध्र प्रदेश में स्थित वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा रेलवे स्टेशन (Venkatanarasimharajuvaripeta railway station) एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जिस देश के सबसे लंबे नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में जानते हैं। नाम में कभी-कभी श्री प्रीफिक्स जोड़ा जाता है जिससे यह तीन अक्षर और लंबा हो जाता है। इस रेलवे स्टेशन का कोड VKZ रखा गया है इसका यह शार्ट नाम है।

यह भी पढ़ें : बेहद अजीब काम करती है यह महिला, शादी के दिन दुल्हन के साथ रह कर कमाती है 80 हजार, दूल्हे के बीच रहती है डिमांड

New WAP

यह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तमिलनाडु राज्य की सीमा पर स्थित है। बोलने में आसानी के लिए लोग इसका नाम काफी छोटे शब्दों में लेते हैं और शॉर्टकट बना देते हैं। ओडिशा का इब और गुजरात का ओड नाम का रेलवे स्टेशन देश का सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन है। उड़ीसा के झारसुगुड़ा में स्थित रेलवे स्टेशन सिर्फ 2 अक्षरों में ही आता है और गुजराती शब्द में ट्रेन के स्टॉपेज भी 2 मिनट होता है ।


Share on