Bridesmaids at Weddings : बेहद अजीब काम करती है यह महिला, शादी के दिन दुल्हन के साथ रह कर कमाती है 80 हजार, दूल्हे के बीच रहती है डिमांड

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Bridesmaids at Weddings

Bridesmaids at Weddings : सोशल मीडिया पर कई तरह की ऐसी खबरें सुनने को मिलती है जिसको जानने के बाद हमें बहुत हैरानी होती है। शादी का दिन बहुत बड़ा दिन होता है और इसकी तैयारी काफी महीने पहले ही शुरू कर दी जाती है। हिंदू मुस्लिम सिख इसाई कोई भी धर्म जाति के लोग और शादी को एक उत्सव की तरह मानते हैं और इस दिन पूरे परिवार के लोग एक साथ शामिल होते हैं। इसके लिए बैंड बाजा बाराती घोड़ी हलवाई डीजे सबकुछ की बुकिंग महीनों पहले कर दी जाती है और लोग बेसब्री से इस दिन का इंतजार करते हैं।

New WAP

शादियों में दुल्हन की सहेली बन बनाया प्रोफेशन

सब कुछ की बुकिंग तो आपने सुना होगा लिया किनके आपने कभी सुना है शादी के 1 दिन पहले दुल्हन की सहेली की बुकिंग होती है। सुनने में अजीब लगेगा लेकिन आजकल यह बिजनेस बन गया है शादी के पहले दुल्हन अपनी सहेली की बुकिंग करती है। भले यह सोने में अजीब लग रहा है लेकिन दर्शन वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार एक न्यू वर्क में रहने वाली जेन ग्लाटोज की एक ब्राइड्समेड के तौर पर काम करती है।

वो इसे खुद का बिजनेस बताती है और उन्होंने अपने बिजनेस के पीछे का कामयाबी का राज भी बताया। अक्सर ऐसा देखा जाता है की दुल्हन की सहेलियां काफी ड्रामेबाज होती है और दूसरा ऐसा होता है की दुल्हन ऐसी होती है जिनके दोस्त ही नहीं होते और तीसरा ऐसा भी होता है कई परिस्थितियों में लोग अपने आसपास दोस्तों को मौजूद नहीं रखना चाहते हैं।

जानिए क्या काम करती है जेन

अपने इस काम के लिए उन्होंने 80000 से ज्यादा रुपए की फीस रखी है साथी मेहमानों से फूल इज्जत और खाना पीना अपने इस काम के लिए लेती हैं। वह यह काम सिर्फ शादी वाले दिन करती है उसके बाद वह दुल्हन और उसके परिवार से कोई रिश्ता नहीं रख सकती। आप इसे मजबूरी कहिए प्रोफेशन लेकिन उन्हें यह करना पड़ता है।

New WAP

यह भी पढ़ें : कबाड़ ने बदल दी शख्स की किस्मत, पिता के 60 साल पुराने संदूक में मिली पासबुक से रातो रात करोड़पति बन गया बेटा

मीडिया से बातचीत करने के दौरान उन्होंने कहा कि मैं दुल्हन के साथ इसलिए रहती हूं क्योंकि मैं उसे उस एजुकेशन से निकाल सकूं, जिससे वह अकेले निकालने में और समर्थ होती है। लेकिन कई बार लोग मुझे अजीब कारण से भी हायर करते हैं। जैसे कि एक दुल्हन ने मुझे इसकी हायर किया था क्योंकि उसकी सहेली उसके मंगेतर को फ्लर्ट कर रही थी और वह ऐसा नहीं चाहती थी इसलिए वह अपनी सहेली को शादी में नहीं बुलाई।

google news follow button