Old Bank Pass Book : कबाड़ ने बदल दी शख्स की किस्मत, पिता के 60 साल पुराने संदूक में मिली पासबुक से रातो रात करोड़पति बन गया बेटा

Follow Us
Share on

Old Bank Pass Book : कहते हैं इंसान की किस्मत कब बदल जाए यह कोई नहीं जानता। कुछ ऐसा ही हुआ है चिल्ली के एक लड़के के साथ। लड़के के खुशी का ठिकाना तब नहीं रहा जब उसे अपने पिता के कबाड़ में पड़े एक संदूक में करोड़ों रुपए के बैंक पासबुक मिल गया। शख्स जैसे ही यह पासबुक खोल कर देखा उसे पता चला कि पिता के बैंक अकाउंट में अभी भी करोड़ों रुपए हैं।

New WAP

चिली से जुड़ी है यह पूरी कहानी

बता दे के चिली के रहने वाले एक एक एक्सेकील हीनोजोसा (Exequiel Hinojosa) नाम का एक शख्स के घर सफाई के दौरान उसे कबाड़ से एक ऐसी चीज मिली जिससे वह बेकार समझ कर फेंक दिया। लेकिन थोड़ी देर के बाद उसने उस चीज को ध्यान से देखा तो उसको पता चला कि यह चीज बहुत काम की है.इस लड़के के पिता की मौत काफी समय पहले हो गई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Exequiel Hinojosa (@ruta_segura22)

काफी समय पहले बंद हो चुका था बैंक

लड़के ने जब पिता का पासबुक खोल कर देखा तो पता चला कि पिता ने उस समय इसमें काफी पैसे जमा कराए थे। इसे देखकर वह खुश हो गया लेकिन उसकी खुशी को ग्रहण तब लगा जब पता चला कि वह बैंक काफी समय पहले ही बंद हो चुका है। ऐसे में उसे बैंक से पैसा निकालना नाम मुमकिन सा लगने लगा, लेकिन बैंक पर लिखा एक अक्षर उसे दिखा जिस पर लिखा था कि अगर बैंक पैसे देने में विफल रही तो सरकार से पैसा मांगा जा सकता है।

New WAP

यह भी पढ़ें : इंटरनेट पर वायरल हुआ ओडिशा के दुर्लभ काले रंग के बाघ का वीडियो, जानिए इनसे जुड़ी ये खास बातें

कानूनी लड़ाई लड़ने के अलावा नहीं था कोई चारा

एक्सेकील ने जब जाना की बैंक बंद हो चुका है तब उसके पास कानूनी लड़ाई लड़ने के अलावा कोई भी चारा नहीं था। उसने बैंक में दलील दी और कोर्ट ने पूरे दलील सुनने के बाद महंगाई भत्ते सहित उसे एक बिलियन पैसो यानी 1.2 मिलियन डॉलर रकम चुकाने का आदेश दिया। लेकिन अभी सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को चैलेंज कर दिया है और देखना है कि आगे क्या होता है।

वहीं दूसरी तरफ एक एक्सेकील दावा ठोक रहा है कि यह उसके पिता के मेहनत की कमाई है। उसे किसी भी हाल में अपने पिता के मेहनत की कमाई चाहिए इसलिए वह इस लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेगा। फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया है और अब देखना है कि आगे होता क्या है।


Share on