Odisha Rare Black Tiger : इंटरनेट पर वायरल हुआ ओडिशा के दुर्लभ काले रंग के बाघ का वीडियो, जानिए इनसे जुड़ी ये खास बातें

Follow Us
Share on

Odisha Rare Black Tiger : जब आप बाघ के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहले आपके माइंड में क्या आता है? अवश्य एक बड़ी बिल्ली की तस्वीर उभरती होगी, जिसके बॉडी पर काली रंग की धारियां हैं। मगर, ये वो खास बाघ है जिसे हर कोई जानता हैं, सोशल मीडिया पर मेलेनिस्टिक बाघ का एक लेटेस्ट वीडियो काफी चर्चा में है। अपरिचित लोगों के लिए, मेलेनिस्टिक का अर्थ बालों या त्वचा पर गहरे रंग के रंजकता का हाई लेवल है।

New WAP

भारतीय वन सेवा के अफसर रमेश पांडे ने ट्विटर पर मेलेनिस्टिक बाघ का एक ताजा वीडियो साझा किया है। ओडिशा के सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व में इस बात को देखा गया था। आईएफएससी रमेश पांडे ने कैप्शन में लिखा है कि सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व, ओडिशा में एक मेलानिस्टिक बाघ का शानदार कैमरा ट्रैप वीडियो, इकलौता जगह जहां हम आबादी में आनुवंशिक उत्परिवर्तन के वजह से काले रंग के बाघ को देखते हैं।

बता दें कि 1 अगस्त को इस पोस्ट को साझा किया गया। पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को 17 सौ से अधिक लाइक मिल चुके हैं और 70 हजार से अधिक लोगों ने देख चुका है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने खूब रिएक्शन दिए हैं।

यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन पर इस लड़के के डांस को देख लोगों के साथ ट्रेनें भी रुकी, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

New WAP

एक व्यक्ति ने लिखा है कि जानकारी और शेयर के लिए शुक्रिया। इसके बारे में पहली दफा सुन रहा हूं। कभी देखने का प्रयास करूंगा। दूसरे ने लिखा है कि कभी नहीं मैंने ऐसा बाघ देखा जिसके शरीर पर इतने काले धब्बे हों। लोगों ने काफी तारीफ करते हुए कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दिया है।


Share on