Realme 11 5G Launch Date : 23 अगस्त को मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है Realme के 2 धाकड़ फोन, बुकिंग पर फ्री में मिलेंगे Earbuds

Follow Us
Share on

Realme 11 5G Launch Date : Realme 11 & Realme 11x 5G के लांच होने की पुष्टि इसी महीने हो चुकी है। बता दे कि फोन भारत में 23 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च हो जाएगा और प्रायरिटर करने वाले ग्राहकों को फ्री में रियलमी इयरबड्स भी मिलेंगे।

New WAP

आप अगर इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप जल्दी इसकी बुकिंग कर ले। कुछ समय पहले इन दोनों फोन को चीन में लॉन्च किया गया था। सूत्रों की माने तो Realme 11x 5G बेस वेरिएंट से सस्ता होने की उम्मीद है। कंपनी ने हैंडसेट के डिजाइन और कलर वेरिएंट को ठीक किया है साथ ही लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के डिजाइन कलर ऑप्शन सेल और स्पेसिफिकेशन को भी दिखाया है।

Realme 11 और Realme 11x का सेल डेट

कंपनी के तरफ से पुष्टि की गई है कि Realme 11 5G & Realme 11x 5G 23 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे IST पर लांच होने वाले हैं और दोनों हैंडसेट के फ्रंट कैमरे के लिए डिस्प्ले के टॉप पर पंच होल स्लॉट के साथ इसे देखा जाएगा। इसके साथ ही इसमें के बैक पैनल को चमकदार फिनिश और एलईडी फ्लैश यूनिट सहित एक बड़े गोलाकार कैमरा मॉड्यूल के साथ देखा जाएगा।

रिपोर्ट की मानें तो Realme 11 or Realme 11x 5G के लिए 23 अगस्त से फ्री बुकिंग शुरू हो जाएगी और 28 अगस्त तक यह फ्री बुकिंग चलेगा। आप अगर प्री बुकिंग करते हैं तो आपको फ्री में एअरबड्स मिलेगा। 599 की कीमत वाला रियलमी का इयरबड्स आपको फ्री में मिलेगा।

New WAP

Realme 11 & Realme 11x का specification

Realme 11 5G में Glory hollow design देखने को मिलने वाली है साथ ही इसमें S- कर्ब डिजाइन होने की उम्मीद जताई जा रही है। दोनों हैंडसेट में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डायमेंशन 6100+SoC के द्वारा संचालित होने की उम्मीद जताई जा रही है साथ ही उन्हें 120Hz की ताजा डर के साथ इसमें 6.72 इंच की फुल HD+IPS LCD डिस्प्ले भी मिलने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : अब Whatsapp पर भी मिलेगा मल्टी अकाउंट फीचर्स, एक ही एप्प पर चलेंगे कई सारें अकाउंट, देखें तरीका

इसके साथ ही साथ Realme 11 5G को आपको 8GB + 128GB और 8GB + 256 जीबी वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसको ग्लोरी ब्लैक और ग्लोरी गोल्ड ऑप्शन में पेश किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ Realme 11x 5G को 6GB +128GB और 8GB + 256 जीबी वेरिएंट में पेश किए जाने की उम्मीद है।


Share on