Ukrainian Singer Uma Shanti : इस मशहूर हसीना ने हाथ में तिरंगा लेकर कर दी ऐसी हरकत, देखकर भड़क गए लोग, दर्ज हुई FIR

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Ukrainian Singer Uma Shanti

Ukrainian Singer Uma Shanti : शांति पीपल बैंड की यूक्रेनी गायिका उमा शांति के खिलाफ तिरंगा झंडा का अपमान करने के लिए एक मामला दर्ज कराया गया है। गायिका ने पुणे के मूंडवा में एक क्लब में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भारतीय तिरंगा झंडा का अपमान किया है। इसके लिए पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दिए।

New WAP

रविवार की रात को हुई यह घटना कमरे में रिकॉर्ड हो गई है और यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जैसे ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हुई इसका लोग तरह-तरह की आलोचना करने लगे। वीडियो वायरल होने के बाद हवलदार तानाजी देशमुख के द्वारा बंद शांति पीपल के प्रमुख गायिका उमा के खिलाफ मुंडवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया।

गायिका उमा शांति का वीडियो हुआ वायरल

दर्ज कराए गए फायर के अनुसार यूक्रेन ईबैंड शांति पीपल की प्रमुख शांति ने अपने दोनों हाथों में तिरंगा लेकर नृत्य किया और बाद में झंडा दर्शकों की तरफ फेंक दिया। भारत दौरे पर आए यूक्रेन इवेंट शांति पीपल ने पिछले हफ्ते बेंगलुरु और भोपाल में प्रस्तुति दी थी ।

पुणे में कार्यक्रम के दौरान इन्होंने यह गलत हरकत की। जिसको देखकर लोग भड़क गए। लोगों का मानना है कि तिरंगा झंडा फेंक कर उन्होंने भारत का अपमान किया है साथ ही साथ उन्होंने हमारे देश की शान का अपमान किया है। इसके बाद लोग उनकी काफी बुराई कर रहे हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : कभी एक-एक पैसे के लिए तरसते थे सैफ अली खान, 53 वें जन्मदिन पर छलका दर्द बोले नवाब तो सिर्फ नाम के है

सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रही है। लोगों ने भी इस पर अपने तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं साझा की है। कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने बेहद गलत किया है और इनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए।

google news follow button