Delhi Metro Tickets on IRCTC : ‘एक भारत-एक टिकट’ की तर्ज पर IRCTC के साइट पर बुक होगा मेट्रो का टिकट, नए नियम से जानिए कब से मिलेगी यह सुविधा

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Delhi Metro Tickets on IRCTC

 Delhi Metro Tickets on IRCTC : चाहे आप कहीं से भी यात्रा कर रहे हो और अगर आपको आसानी से दिल्ली मेट्रो का टिकट चाहिए तो अब आपको परेशानी नहीं होगी। अधिकारियों ने जानकारी दिया है कि अब ऑनलाइन दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक होगा। जी हां आईआरसीटीसी और डीएमआरसी ने एक भारत एक टिकट पहल शुरू कर दिया है।

New WAP

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दिया है कि अभी यह तय नहीं है कि परियोजना कब से चालू होगी। लेकिन यात्रियों को इस तरह की परेशानियों से निजात दिलाने के लिए नया नियम बनाया गया है।

IRCTC और DMRC के बीच हुआ एग्रीमेंट

डीएमआरसी ने जानकारी दिया कि यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाने के तहत IRCTC और दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने एक रणनीति सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है।

आईआरसीटीसी ने अपनी प्रेस रिलीज में जानकारी दिया कि इस एग्रीमेंट से डीएमआरसी और आईआरसीटीसी दोनों के यात्रियों को लाभ होने वाला है। इसके जरिए पैसेंजर्स को लंबी लंबी लाइन में लगने से छुटकारा मिल जाएगा और समय की भी बचत होगी। जारी किए गए बयान के अनुसार अभूतपूर्व सहयोग का मकसद एक भारत एक टिकट पहल के तहत आईआरसीटीसी पोर्टल के जरिए डीएमआरसी सेवाओं के लिए क्यूआर कोड आधारित टिकट व्यवस्था शुरू करना है।

New WAP

यह भी पढ़ें : अगर सफर के दौरान बिगड़ी आपकी तबियत तो ना हो परेशान, Railway करेगा मदद स्टेशनों पर मिलेगी सस्ती दवाएं

जानीए कब से शुरू होने वाली है यह योजना

बता दे कि इस पहल के अंतर्गत जो यात्री रेलवे हवाई जहाज या बेसन के लिए आईआरसीटीसी के जारी है ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं उन्हें अब डीएमआरसी से टिकट आरक्षित करने के अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। अधिकारियों ने कहा कि कल से यह सुविधा शुरू होगी इस बात का अभी तक जानकारी नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि जल्दी या सुविधा शुरू की जाए।

google news follow button