Mahindra Thar Electric : सबके होश उड़ाने आई महिंद्रा की इलेक्ट्रिक INGLO-P1 थार SUV, कंपनी ने कीमत से उठाया पर्दा, जानिए डीटेल्स

Follow Us
Share on

Mahindra Thar Electric : महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने कल 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में एक इवेंट का आयोजन किया था। इस इवेंट के दौरान उन्होंने अपनी ऑफ रोड SUV THAAR पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट SUV THAR. E से पर्दा उठा दिया है। बता दे की इलेक्ट्रिक कांसेप्ट एक्सयूवी महिंद्रा की अपकमिंग ऑफ रोड इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिजाइन लैंग्वेज को दर्शाने वाले कई नई एलिमेंट के साथ बिल्कुल बदले लुक में आने वाला है।

New WAP

INGLO-P1 EV प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी यह एसयूवी

आपको बता दें कि प्रेजेंटेशन के दौरान महिंद्रा ने पुष्टि की है कि थारे इलेक्ट्रिक एसयूवी INGLO-P1 EV प्लेटफार्म पर आधारित होने वाली है। आपको बता दे कि इस प्लेटफार्म पर बड़ी बैटरी क्षमता और वहां के कम वजन के साथ बेहतर रेंज के लिए इसे तैयार किया गया है। Thar.E बढ़ी हुई ग्राउंड क्लीयरेंस भी प्रदान करने वाली है साथ ही ऑल व्हील ड्राइव तकनीक के साथ यह आएगी।

महिंद्रा ने खुलासा किया है कि यह गाड़ी इलेक्ट्रिक कांसेप्ट एसयूवी 2776mm और साथ ही 2976 mm के बीच व्हीलबेस के साथ नजर आएगी। इलेक्ट्रिक एसयूवी की ग्राउंड क्लीयरेंस लगभग 300 mm के आसपास होने वाला है।

यह भी पढ़ें : Ola की मुश्किलें बढ़ाने आई यह 3 Electric Scooter, कम कीमत में मिल रहे है दमदार फीचर्स, जानिए डीटेल्स

New WAP

जानिए क्या होगा इसका लुक

बता दे की लोक के मामले में यह गाड़ी भारत में बेची जाने वाली मानक थार SUV से बिल्कुल ही अलग होने वाली है। सामने की ओर एलइडी हैडलाइट्स अब एक नई डिजाइन के साथ आती है और ग्रिल पर एलईडी बार लगाए गए हैं। यह कार्य निर्माता के सिग्नेचर स्लाइड्स का फुल करती है। इसमें मोटा बंपर मिलेगा साथ ही इसके व्हील्स भी बड़े सेट में आते हैं


Share on