Ather Electric Scooters : Ola की मुश्किलें बढ़ाने आई यह 3 Electric Scooter, कम कीमत में मिल रहे है दमदार फीचर्स, जानिए डीटेल्स

Follow Us
Share on

Ather Electric Scooters : आज के समय में भारत में electric scooter की मांग काफी तेजी से बढ़ने लगी है। ऐसे में बाजार में कई तरह के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जो कि लोगों को दीवाना बना रहे हैं। Ola की परेशानियां बढ़ाने के लिए मार्केट में तीन नई इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने एंट्री ले लिया है।

New WAP

कंपनी के द्वारा Ather Energy का एक नया मॉडल मार्केट में लाया गया है वहीं दूसरी तरफ Ather 450s के साथ ही कंपनी के द्वारा Ather 450x ऑडी अपडेट कर इसका नया वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि खूबी और कीमत के बारे में……

Ather 450s की खूबियां

Ather के द्वारा एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उतारा गया है जो कि 2.9kWh की बैटरी दे रहा है साथ ही कंपनी के द्वारा दावा किया गया है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 115 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यह स्कूटर 3.9 सेकंड में 0 से 40 की स्पीड पकड़ लेता है। बात अगर इसकी टॉप स्पीड की करें तो इसकी टॉप स्पीड 90kmph की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डीपीयू डिस्प्ले, फल सेफ नया स्विच गियर और इमरजेंसी स्टॉप सिगनल जैसे कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं।

कितनी है Ather 450s की कीमत

कंपनी की दूसरी स्कूटर का नाम Ather 450s रखा गया है और दूसरा प्रो वेरिएंट कंपनी ने लांच कर दिया है। बात अगर इसकी कीमत की करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 11999 है। जबकि प्रो वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 143000 है।

New WAP

यह भी पढ़ें : 10 लाख की इस SUV में मिल रहे हैं पावरफुल फीचर्स, डिजाइन देख खरीदने की लगेगी होड़, मार्केट में मचा रही है धूम

यह है Ather 450x के फीचर्स

कंपनी ने तीसरा स्कूटर भी मार्केट में उतारा है जो की बिल्कुल नए वेरिएंट में लाई गई है। यह नई स्कूटर 2.9kWh क्षमता वाली है और इस मॉडल में भी दो वेरिएंट आया है।


Share on