Mobile Ban in School : अब बच्चे स्कूल में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, शिक्षा विभाग ने लगाया प्रतिबंध, जारी की नई एडवाइजरी

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Mobile Ban in School

Mobile Ban in School : मोबाइल फोन को लेकर सरकार के शिक्षा विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी कर दी है। सरकार ने जानकारी दी है कि क्लास रूम में मोबाइल फोन ले जाने पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाया जाए। बच्चों के अभिभावक या सुनिश्चित करें कि उनके बच्चे स्कूल में मोबाइल फोन लेकर नहीं आए।

New WAP

सरकार का कहना है कि अगर छात्र स्कूल में मोबाइल फोन लेकर आ गए हैं तो स्कूल प्रशासन उसे लॉकर में उसे रखने की व्यवस्था करें और स्कूल छूटने के बाद बच्चों को मोबाइल वापस लौटा दे। टीचर और अन्य स्टाफ से भी क्लास रूम प्लेग्राउंड लैबोरेट्री और लाइब्रेरी जैसी जगह पर टीचिंग और लर्निंग एक्टिविटी होती है वहां फोन लाने पर रोक लगा दी जाएगी।

स्कूल जारी करेंगे हेल्पलाइन नंबर

स्कूल अथॉरिटी से कहा गया है कि वह हेल्पलाइन जारी करते जहां स्टूडेंट और पेरेंट्स इमरजेंसी पड़ने पर फोन कर सके। जो भी कम हो उसके लिए अभिभावक इमरजेंसी नंबर पर फोन कर सके।

मोबाइल स्कूल में लेकर आने पर सख़्ती से रोक लगाने का एडवाइजरी शिक्षा विभाग में जारी कर दिया है और कहां है कि जल्द से जल्दी इस नियम को फॉलो किया जाए। किसी भी हाल में स्कूल में मोबाइल लेकर बच्चे नहीं आए इस बात को ध्यान में रखा जाए।

New WAP

यह भी पढ़ें : आप भी गाड़ियों पर तिरंगा लगाकर दिखाते हैं देशभक्ति तो तुरंत हो जाएं सावधान, हो सकती है जेल, जानिए नया नियम

स्कूल में मोबाइल फोन लेकर आने से बच्चों के पढ़ाई प्रभावित हो रही है इसलिए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। इसके साथ भी टीचर्स के साथ भी अपील किया गया है कि वह भी पढ़ाई वाले जगह पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।

google news follow button