Shah Rukh Khan से ट्विटर यूजर्स ने पूछा लड़की पटाने का तरीका, गुस्से से लाल हुए SRK ने दिया अजीब जवाब

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Shah Rukh Khan answer in asksrk

Shah Rukh Khan : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान फिल्मों के साथ-साथ अपने अच्छे अंदाज के वजह से भी जाने जाते हैं। शाहरुख खान अक्सर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर बात करते हैं और मजेदार अंदाज में उनके सवालों का जवाब भी देते हैं। इसी बीच एक बार फिर से शाहरुख ने ट्विटर पर फैंस से बात किया जिसके चर्चे तेजी से हो रहा है। इस दौरान शाहरुख खान फैंस के सभी बातों के जवाब दिए।

New WAP

Shah Rukh Khan से फैंस ने पूछा आप गंजे क्यों हो गए

शाहरुख खान ने गुरुवार को एक ट्विटर पर आस्क में सेशन रखा और इस दौरान उन्होंने तमाम चाहने वालों के कई सवालों के जवाब दिए। ऐसे में एक फैंस ने शाहरुख खान से पूछा आप गँजे क्यों हो गए हैं। शाहरुख खान इसका बहुत ही मजेदार जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि घर के बाहर ओले पड़े हैं इसलिए मैं सोच रहा था कि गंजा हो जाऊं और जमकर इसका मजा लूटो। इस दौरान और भी फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे।

फैंस ने पूछा लड़की पटाने का सवाल

एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा सर जी लड़की पटाने के कुछ टिप्स दीजिए ना। यूज़र की भाषा सुनकर एक्टर को काफी गुस्सा आया उन्होंने कहा पहला सबक यह पटाना पटाना मत बोलो अच्छा नहीं लगता।

New WAP

यह भी पढ़ें : फिल्‍म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा को हुई 6 महीने की जेल कोर्ट ने लगाया जुर्माना, जानिए पूरा मामला

वहीं दूसरी तरफ एक ने पूछा मंगेतर को बोल रहा हूं जवान देखने चलो तो बोल रही है मेरे जवान तो तुम हो मुझे नहीं देखना SRK को। इस बात का शाहरुख खान ने बहुत ही मजेदार जवाब दिया और कहा कि ठीक है भाई तुम उसी की सुन लो। शाहरुख ने कहा कि मेरी अगली फिल्म का नाम ढंग की है तुम उससे पूछना कि डंकी भी देखने चलोगी या तुम्हें ही वह डंकी मानती है।

google news follow button