Wifi Router Uses : क्या आप भी रात को बंद नहीं करते घर का Wifi Router! तुरंत हो जाएं सावधान वरना हो सकती है बड़ी घटना

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Wifi Router Uses

Wifi Router Uses : अक्सर ऐसा देखा जाता है कि आज के समय में लोग रात को अपना वाई-फाई रूटर चालू रखकर ही छोड़ देते है। आज के समय में किसी भी इंसान के जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा इंटरनेट बन गया है और इंटरनेट के बिना कोई भी काम नहीं हो सकता है। ऐसे में लोग अपने घरों पर Wifi Router लगा कर रखते हैं। अब इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनियां ब्रॉडबैंड प्लान के दाम भी काफी कम कर दी है जिससे कि अब घर पर वाईफाई लगाना बहुत आसान हो गया है।

New WAP

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग अपने घरों पर वाईफाई राउटर लगाकर रखते हैं और इसे रातभर ऑन भी रखते हैं। क्या आपको पता है रात को वाईफाई राउटर ऑन रखने से आपके साथ कई तरह की परेशानियां खड़ी हो सकती है।

24 घंटे Wifi Router चलाने के नुकसान

वाई-फाई से अनलिमिटेड ग्राहकों के घरों पर अनलिमिटेड डाटा आज के समय में मिलता है जिसके वजह से काम में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आती। फोन में तो इंटरनेट चलाते समय कई बार डाटा बंद करना पड़ता है लेकिन वाई-फाई रूटर में ऐसा नहीं करना पड़ता।

आपको नहीं पता होगा लेकिन बता दे कि वाईफाई राउटर हमारे सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है। जब भी आप सोने जाए तो वाईफाई राउटर को बंद कर दे। बता दे की वाईफाई को WLAN कहा जाता है और यह एक वायरलेस नेटवर्क है। इससे कम से कम एक एंटीना इंटरनेट और वायरलेस कम्युनिकेशन डिवाइस जैसे लैपटॉप कंप्यूटर फोन से जुड़ा हुआ होता है। इसमें हम इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करते हैं। इसके संपर्क में लंबे समय तक रहना सेहत के नए नुकसानदायक हो सकता है और इसे नींद भी खराब हो सकती है।

New WAP

यह भी पढ़ें : महंगी हुई Flipkart से सामानों की खरीदारी, ऑनलाइन खरीदारी पर यह नया चार्ज लगाएगी कंपनी

रातभर ऑन नहीं छोड़े वाई-फाई

एक्सपोर्ट का कहना है कि जब भी आप सोने जाए तो अपने वाईफाई नेटवर्क को बंद कर देना चाहिए। इससे पहले फायदा तो यह होगा कि आपको सोने में आसानी होगी और दूसरा फायदा होगा कि आपका सुरक्षित कनेक्शन होगा और हैकिंग की जोखिम कम हो जाएगी। वाई-फाई से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन कई बीमारियों को जन्म देते हैं जिससे आपकी सेहत को नुकसान पहुंचता है।

google news follow button

Leave a Comment