Flipkart Handling Fee : महंगी हुई Flipkart से सामानों की खरीदारी, ऑनलाइन खरीदारी पर यह नया चार्ज लगाएगी कंपनी

Follow Us
Share on

Flipkart Handling Fee : आप भी अगर फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको बता दे की फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करना अब महंगा हो गया है। जी हां सही सुना आपने फ्लिपकार्ट के तरफ से हैंडलिंग फीस के नाम पर एक्स्ट्रा चार्ज लिया जा रहा है और यूजर्स से अब ₹6000 के बिल पर एक्स्ट्रा ₹49 लिए जा रहे हैं।

New WAP

फ्लिपकार्ट के तरफ से सेलिंग ऑफिस और पैकेजिंग सिस्टम ही जाती है साथ ही और वह फ्लिपकार्ड हैंडलिंग फीस भी ग्राहकों से वसूलने लगा है। फ्लिपकार्ट के इस करतूत के वजह से ग्राहक काफी नाराज हो गए हैं। फ्लिपकार्ट के दाम बढ़ाने की वजह से ग्राहक कौन है अब फ्लिपकार्ट पर जमकर भड़ास निकाली है। कंपनी के लिए ट्विटर पर कई तरह के ट्वीट किए गए हैं साथ ही साथ ग्राहकों ने कंपनी को जमकर फटकार है।

ट्विटर यूजर हुए फ्लिपकार्ट पर नाराज

अतुल शर्मा नाम के एक यूजर ने फ्लिपकार्ट की तरफ से थोड़े दिन पहले कर्मचारियों की सैलरी फीस,डिलीवरी फीस,पेट्रोल फीस,बॉक्स टेपिंग फेस एप डाउनलोडिंग फीस और आर्डर फीस के तौर पर चार्ज वसूला जा सकता है ऐसा एक ट्वीट करके कहा। वहीं अन्य यूजर्स ने भी जमकर भड़ास निकाली है।

जानिए क्या होता है हैंडलिंग फीस

हैंडलिंग फीस क्या होता है जी हां हम आपको बताने वाले हैं हैंडलिंग फीस के बारे में। बता दे कि हैंडलिंग फेसबुक फिर से जो चेकआउट के वक्त किसी भी बिलिंग में जोड़ी जाती है। हैंडलिंग फीस में स्टोरेज पैकिंग और आर्डर भेजने का खर्च जोड़ा जाता है।

New WAP

यह भी पढ़ें : Jio दे रहा 28 दिनों तक 5G स्पीड से डेली 3GB के साथ 6GB डेटा फ्री! रिचार्ज पर होगा 61 रुपये का फायदा

कैश ऑन डिलीवरी सामान खरीदना हुआ महंगा

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की ओर से हैंडलिंग फीस लगाने का नया मामला सामने आया है। फ्लिपकार्ट ने नवंबर 2022 में पहली बार कैश ऑन डिलीवरी पर हैंडलिंग फीस लगाई थी इसके तहत 500 से ज्यादा के कैश ऑन डिलीवरी पर ₹40 का चार्ज लगाया गया। वही 500 से कम कीमत पर ₹5 का डिलीवरी चार्ज लगाया गया लेकिन वही फ्लिपकार्ड ने अब कहा है कि हैंडलिंग फीस लगाने से ऑनलाइन पेमेंट में तेजी आएगी।


Share on