BMW MINI Cooper SE : मार्केट में छा गई Tata Nano से ज्यादा खूबसूरत इलेक्ट्रिक मिनी कार, सेकंड में पकड़ेगी 100kmph की रफ्तार, जानिए क्या है कीमत

Follow Us
Share on

BMW MINI Cooper SE : अपनी ईवी में कुछ अपडेट करने के बाद अब BMW ग्रुप के द्वारा भारत में ऑल इलेक्ट्रिक मिनी 3 डोर कूपर SE पर बेस्ट एक नए वेरिएंट न्यू मिनी चार्जड को लांच किया गया है। न्यू मिनी चार्जड दो वेरिएंट देश में पूरी तरह से निर्मित यूनिटेक और इसके सिर्फ 20 यूनिटी बेची जाएगी। कंपनी के द्वारा इस नए वेरिएंट को 55 लख रुपए में पेश किया गया है। बता दे कि इसको नए कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा, जो इसे बहुत अलग बनाती है।

New WAP

BMW MINI Cooper SE में कई नए फीचर्स

इस नई गाड़ी में वाइट कलर की मल्टीटोन रूप देखने को मिलने वाली है। साथ ही कार में एस्पेन व्हाइट एक्सटीरियर मिलेगा। इसमें टेल लाइट रिंग,डोर हैंडल,लोगो और टेल गेट हैंडल पर वाइट कलर के हाईलाइट भी मिलेगा।इसमें 17 इंच के एलॉय व्हीकल देखने को मिलेंगे।

सिंगल चार्ज में 270 किलोमीटर की रेंज

बात अगर इसके पावरट्रेन की करें तो मैंने को 181 बीएचपी की पावर और 270 NM की पिक टॉर्क जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है।135 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर इसमें मिलता है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में 7.3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की क्षमता है। इसे 32.6 किलो वाट का बैटरी पैक मिलता है जो कि सिंगल चार्ज में 270 किलोमीटर चलता है।

जानिए कुछ ख़ास फीचर्स

बात अगर इसके फीचर्स की करें तो मिनी चार्जड एडिशन में इनबिल्ट नेविगेशन,एप्पल कारप्ले हरमन कार्डन स्पीकर सिस्टम,और कई तरह के खास फीचर्स मिलने वाले हैं। इस कार में दो ड्राइविंग मोड सपोर्ट और ग्रीन मिलते हैं। इसके साथ इसमें कई तरह के एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे।

New WAP

यह भी पढ़ें : जानिए किन पेट्रोल इंजन कारो को CNG मे किया जा सकता है कन्वर्ट, जाने कितना लगता है इसमें खर्च

कितनी देर में होगी फुल चार्जिंग

इस नए चार्जड एडिशन में MINI स्मार्ट वॉल बॉक्स चार्जर और पोर्टेबल डीसी चार्जिंग केबल की एक बार इंस्टॉलेशन मिलने वाला है। इसमें 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके 36 मिनट में 80% तक इसको चार्ज किया जा सकता है और फुल चार्ज करने में 9 घंटे का समय लगता है।


Share on