फिल्म आदिपुरुष देख 2 घंटे बेहोश रहा बिहार का यह शख्स छोटा भीम देख आया होश, जाने पूरा किस्सा

Follow Us
Share on

Adipurush Meme : रिलीज के बाद से ही फिल्म आदि पुरुष की आलोचना हो रही है और दर्शकों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है। फिल्म के रिलीज के बाद से ही यह विवादों में रही है और अब हाईकोर्ट ने भी इसके निर्माता और लेखक को खूब फटकार लगाई है। आप सभी जानते हैं कि फिल्म का निर्देशन ओम राऊत ने किया है और इसके लेखक मनोज मुंतशिर है। रिलीज के बाद जब फिल्म को लेकर सवाल खड़े किए गए तो इसके मेकर्स ने कहा कि यह रामायण से प्रेरित है। लेकिन फिल्म देखने के बाद किसी को भी यहां रामायण के इर्द-गिर्द भी नजर नहीं आए।

New WAP

यह भी पढ़ें : Saif Ali Khan के रावण अवतार पर बोली रामायण की सीता उर्फ़ Dipika Chikhlia, रावण मुगल जैसा तो दिखना…

फिल्म देख 2 घंटे बेहोश रहा

रिलीज के बाद से ही चर्चाओं में रही आदि पुरुष को लेकर एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें सभी को हैरान कर दिया है। दलअसल फिल्म आदिपुरुष में प्रभास को देखने के बाद एक व्यक्ति 2 घंटे तक बेहोश रहा। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि बिहार के सोशल मीडिया सेंसेशन आदर्श आनंद है। बेहोश हो जाने के बाद आदर्श आनंद के लिए छोटा भीम कार्टून चलाया गया तब जाकर उन्हें होश आया। आदर्श आनंद अक्सर अपने फनी वीडियो के लिए चर्चाओं में रहते हैं और एक बार फिर उनका यह वीडियो सोशल मीडिया एप्लीकेशन इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Your Adarsh Anand (@adarshanand111)

New WAP

यह भी पढ़ें : Adipurush में सीता का किरदार निभाने वाली Kriti Sanon, अपनी बोल्ड अदाओं से भी गिराती है बिजलियां, देखें तस्वीरें

आदर्श आनंद के इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो में आदर्श आनंद बताते हैं कि कल रात को वह अपने दोस्त के साथ फिल्म आदि पुरुष देख रहे थे। फिल्म देखते देखते हैं उनका मूड काफी खराब हो गया और उन्हें रोना और गुस्सा आने लगा फिर वहां 2 घंटे तक बेहोश रहे। उनके इस तरह अचानक बेहोश हो जाने के बाद उनके फ्रेंड ने यूट्यूब से छोटा भीम डाउनलोड करके चलाया तब जाकर उन्हें होश आया। आदर्श आनंद और उनका मित्र दोनों ही फिल्म आदि पुरुष के डायलॉग को लेकर अपनी आपत्ति जताते हैं और कहते हैं कि मेकर्स का बस चलता तो फिल्म में मां बहन एक कर देते हैं।


Share on