Saif Ali Khan के रावण अवतार पर बोली रामायण की सीता उर्फ़ Dipika Chikhlia, रावण मुगल जैसा तो दिखना…

Follow Us
Share on

Dipika Chikhlia on Adipurush : साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार प्रभात और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की आने वाली फिल्म आदिपुरुष का टीजर लॉन्च होने के बाद ही विवादों में आ गई है। बता दें कि इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान रावण का किरदार में नजर आने वाले हैं। ऐसे में उनका जुलुक सामने आया है उसे देखकर अन्य सोशल मीडिया पर काफी शोध किया जा रहा है।

New WAP

Dipika Chikhlia

 

इतना ही नहीं उनके इस तरह के अवतार को देखकर बहस छिड़ चुकी है, लोगों ने यहां तक कह दिया है कि रावण मुगल जैसा तो बिल्कुल भी नहीं दिखा करता था। अब हाल ही में रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली अदाकारा दीपिका चिखलिया ने रावण वाले किरदार को लेकर अपनी बातें रखी है एक पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि हर कलाकार के पास अपने किरदार को अपने अनुसार निभाने की अनुमति होना चाहिए।

New WAP

सैफ अली खान अरविंद त्रिवेदी नहीं हो सकते

Saif Ali Khan Adipurush

दीपिका चिखलिया ने सैफ अली खान के रावण वाले किरदार को लेकर कहा है कि टीचर को देखकर फिल्म की स्टोरी और किरदारों पर ज्यादा सवाल नहीं किए जा सकते हैं। लेकिन रावण मुगल जैसा नहीं दिखना चाहिए। उन्होंने आगे कहा है कि समय के साथ काफी चीजों में बदलाव हो चुका है। लेकिन कुछ चीजें ऐसी है जिसे आज भी लोग पहले जैसा ही देखना चाहते हैं। ऐसे में ऐसी चीजों पर ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहिए।

Arvind Trivedi

वहीं उन्होंने सैफ अली खान के रावण वाले अवतार को रामायण के रावण के अवतार में नजर आने वाले कलाकार से तुलना करने से इनकार किया है उन्होंने कहा है कि इस किरदार और उस किरदार में काफी ज्यादा अंतर है। हालांकि रावण वाले किरदार को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने कहा है कि वह खुद ऐसे रिएक्शन से दुखी है लेकिन यहां से बड़े पर्दे के लिए बनाई गई है।


Share on