सनी देओल के गुस्से की कीमत धर्मेंद्र ने 30 करोड़ का नुकसान उठाकर चुकाई, बेटे का गलत फैसला बना वजह

Follow Us
Share on

30 Crore Loss to Dharmendra : देओल फैमिली बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित और मशहूर परिवारों में से एक है। धर्मेंद्र (Dharmendra Deol) के बाद उनके बेटे सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) फिल्मों में काफी नाम कमाया है और इन्हीं की तरह है सनी देओल का बेटा करण देओल (Karan Deol) भी फिल्मों में अपना डेब्यू कर चुका है। पिछले कई वर्षों से धर्मेंद्र ने मनोरंजन की दुनिया में दर्शकों का प्यार पाया है। पिता की तरह सनी देओल को भी बॉलीवुड में 40 वर्षों से अधिक का समय हो चुका है। देओल परिवार ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी है और इस परिवार के सदस्यों के बीच बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है।

New WAP

देवल परिवार के सदस्यों के बीच के सामंजस्य को हर कोई बखूबी जानता है लेकिन क्या आप को यह पता है कि सनी देओल की एक गलती की वजह से धर्मेंद्र को करोड़ों का नुकसान हुआ था जिस वजह से वह उनसे नाराज भी हुए थे। दरअसल सनी देओल को अपने भाई बॉबी देओल के लिए फिल्म बनाना महंगा साबित हो गया था। सनी देओल ने बॉबी देओल को लेकर साल 1999 में एक फिल्म बनाई थी लंदन जिस फिल्म में बॉबी के साथ करिश्मा कपूर मुख्य अभिनेत्री थी और इस फिल्म को डायरेक्ट किया था गुरिंदर चड्डा ने। लेकिन किसी कारणवश सनी देओल और गुरिंदर चड्ढा के बीच विवाद हो गया और फिर सनी ने खुद ही फिल्म को डायरेक्ट किया।

यह भी पढ़ें : बॉबी देओल के बेटे आर्यमान में दिखती हैं धर्मेंद्र की झलक, फिर भी रहते हैं लाइमलाइट से कोसों दूर, देखें तस्वीरें

30 करोड़ से अधिक का हुआ नुकसान

डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढा के फिल्म छोड़ने के बाद करिश्मा कपूर ने भी फिल्म में काम करने से मना कर दिया। करिश्मा की जगह फिल्म के लिए उर्मिला मातोंडकर को लिया गया और फिल्म का नाम बदलकर दिल्लगी कर दिया गया। इस फिल्म में बॉबी और उर्मिला के अलावा रीमा लागू, दारा सिंह और विजय कश्यप जैसे कलाकार भी थे। इस फिल्म को बनाने का पूरा बजट 60 करोड़ रुपए था लेकिन बेहतरीन स्टार कास्ट के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी और फिल्म ने मात्र 21 करोड़ की कमाई की थी।

New WAP

यह भी पढ़ें : सनी देओल के घर आई दोहरी खुशी, बहू के कदम घर में पड़ते ही हुआ इस नए मेहमान का आगमन

इस फिल्म को प्रोड्यूस धर्मेंद्र ने किया था लिहाजा उन्हें इस फिल्म से 30 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा था। इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के पीछे धर्मेंद्र का मकसद बेटे सनी देओल के कॉन्फिडेंस को बनाए रखना था। हालांकि उन्हें बेटे सनी देओल को खुद डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठना पसंद नहीं आया था और वह चाहते थे कि इस फिल्म को डायरेक्ट गुरिंदर चड्डा ही करें। लाख कोशिशों के बाद गुरिंदर चड्ढा फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए तैयार नहीं हुए। सनी देओल को भी अपने इस फैसले को लेकर बाद में पछतावा हुआ और उन्होंने धर्मेंद्र से माफी भी मांगी।


Share on