सनी देओल के घर आई दोहरी खुशी, बहू के कदम घर में पड़ते ही हुआ इस नए मेहमान का आगमन

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

sunny deol drisha acharya karan deol 1

Porsche 911 GT3 : साल 2023 देओल परिवार के लिए काफी विशेष साबित होता जा रहा है। वर्ष 2023 में 18 जून को सनी देओल (Sunny Deol) के सबसे बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) की शादी संपन्न हुई तो वही सनी देओल की फिल्म गदर 2 भी रिलीज होने वाली है। फिल्म गदर के दूसरे भाग का इंतजार सनी देओल के फैंस और बाकी लोग काफी समय से करते आ रहे हैं। इन दो बड़ी खुशियों के अलावा एक खुशी और है जिसको लेकर देओल परिवार में खासा उत्साह दिखाई देता है।

New WAP

सनी देओल के बेटे करण की पत्नी दृशा ने जैसे ही घर में कदम रखें देओल परिवार में एक और खुशी का आगमन हुआ है। आपको बताते हैं कि वह कौन सा नया मेहमान है जिसका इंतजार देओल परिवार काफी समय से कर रहा था। दरअसल सनी देओल के घर में नई गाड़ी आई है जिसके साथ खड़े सनी देओल और धर्मेंद्र की फोटो काफी वायरल हो रही है। हालांकि सनी देओल और धर्मेंद्र ने कई लग्जरी गाड़ियां खरीदी है लेकिन फिर भी उन सभी में यह सबसे खास है। सनी देओल ने नई लग्जरी कार Porsche 911 GT3 खरीदी है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल ने लग्जरी कार Porsche 911 GT3 की डिलीवरी जनवरी 2023 में ही ले ली थी। सनी देओल ने अपने परिवार के लिए 3 गाड़ियों का आर्डर दिया था लेकिन वह कौन सी तीन गाड़ियां है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। सनी देओल के कार कलेक्शन में Mercedes Benz S500, ऑडी A8, पोर्श केयेन और रेंज रोवर जैसी लग्जरी कार है। खबरें यह भी आ रही है कि सनी देओल ने यह कार अपने बेटे और बहू के लिए खरीदी है जिसे वह उनकी शादी पर तोहफे के रुप में दे चुके हैं।

google news follow button

New WAP

Leave a Comment