यूटूबर अरमान मलिक की पत्नियां पायल और कृतिका आई सड़कों पर, मोमोज-बर्गर खाने के लिए बेच रहीं पेन

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Armaan Malik Wife Payal Kritika on Road

Armaan Malik Youtuber : यूट्यूबर अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है वह एक मशहूर यूट्यूबर है। वह अक्सर अपनी पत्नियों के साथ किसी न किसी वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते रहते हैं। 2 शादियां कर पत्नियों पायल और कृतिका संग एक ही छत के नीचे रहने के कारण अरमान मलिक चर्चा में आए थे। कुछ दिनों पहले ही वह पिता बने हैं जिसको लेकर कई दिनों तक अरमान मलिक सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए हैं। आज फिर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं दरअसल उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उनकी दोनों पत्नियां गंदे से मेकअप में नजर आई हैं।

New WAP

पायल और कृतिका सड़कों पर आई

अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) पेशे से यूट्यूबर है जिसमें उनकी पत्नियां भी सहयोग करती है और आए दिन नए-नए वीडियो अपलोड करती रहती हैं। अरमान मलिक और उनकी पत्नियां पायल और कृतिका एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर है क्योंकि उनकी पत्नियों ने अलग तरह से मेकअप किया जिसमें वह काली और कामवाली बाई के गेटअप में नजर आ रही हैं। इसके बाद हद तो तब हो गई जब पायल को कृतिका अपने बदले हुए गेटअप में सड़कों पर उतरी और पेन बेचने शुरू कर दिए। कई लोग पायल और कृतिका को इस बदले हुए गेटअप में पहचान नहीं पाए तो शुरुआत में किसी ने भी उनसे पेन नहीं खरीदे फिर धीरे-धीरे कुछ लोग पेन खरीदते नजर आए।

पायल और कृतिका अरमान मलिक की पत्नी है जो गेटअप बदल सड़कों पर कहती रही कि हमें चाऊमीन, मोमोज और बर्गर खाने हैं इसलिए प्लीज हमसे पेन खरीद लीजिए। शुरू में कई लोग उन्हें पहचान नहीं पाए लेकिन बाद में उन्हें पहचाना गया और कई लोगों ने उन्हें गले लगाया। अरमान मलिक के इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं जिसमें एक यूजर लिखती है “अरे मोरी मय्या जे क्या कर दियो” तो एक यूजर लिखते हैं “अगर यह यूट्यूबर नहीं होते तो यही इनका असली हाल होता।” अरमान मलिक का यह वीडियो कई मजेदार कमेंट से भरा हुआ है। वीडियो देखकर यूज़र यह समझ गए हैं कि इन्होंने इंगेजमेंट पाने के लिए जानबूझकर इस तरह का वीडियो बनाया है।

google news follow button

Leave a Comment