गर्मी में उबल रही है आपकी कार भी तो सिर्फ 500 रुपये में हो जाएगी शिमला जैसी ठंडी, माइलेज भी नहीं होगा कम

Follow Us
Share on

Car Cooling Tools : पूरे भारत में गर्मी अपना कहर दिखा रहे हैं और ऐसे मौसम में कार में सफर करना बड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन जब आपकी कार धूप में खड़ी हो तो वह बाहर से काफी अधिक गर्म हो जाती है और अंदर से उबलने लगती है। ऐसी परिस्थिति में भी कार का एयर कंडीशनर (AC) अंदर से ठंडा करने में काफी वक्त लेता है यही वजह है कि कार को ठंडा रखने के लिए कई तरह के टूल्स आते रहते हैं जिससे आप अपनी कार को तुरंत ठंडा कर सकते हैं।

New WAP

कार को ठंडा रखने के तरीके

विंडशील्ड स्क्रीन (Windshield Screen) गर्म हो रही कार के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केट में मिल जाती हैं। यह स्क्रीन विंडशील्ड पर गिरती हुई धूप को रोक देती है जिससे कि आपकी कार अंदर से गर्म नहीं होती है। विंडशील्ड स्क्रीन से कार का स्टेरिंग, सीट और डैशबोर्ड कम गर्म होते हैं जिससे कि एसी चलाने पर तुरंत ठंडक मिल जाती है। एक अच्छी क्वालिटी की विंडशील्ड स्क्रीन 300 से 500 रुपये में मील जाती है। वैक्यूम स्टीकर्स की सहायता से आप भी स्क्रीन को आसानी से चिपका सकते हैं और अपनी कार को गर्म होने से रोक सकते हैं।

यह भी पढ़ें : आ रही है Twin Cylinder CNG Tank वाली Tata की नई कारें, बेहतर माइलेज के होगी बम्पर बचत

कार कर्टेन या स्क्रीन

गर्मियों में आपकी कार सबसे अधिक विंडशील्ड से गर्म होती है लेकिन साइट के गिलास और पीछे के गिलास भी इसे गर्म करते है। साइट के गिलास और पीछे के गिलास के लिए आप कई तरह के कर्टन बाजार में आसानी से उपलब्ध है जिन्हें लगा कर कार को गर्म होने से रोक सकते हैं। अच्छी क्वालिटी के कर्टन 500 रुपये से शुरू होते हैं जिन्हें आप कार एसेसरी शॉप से या खुद से ही लगा सकते हैं।

New WAP

सोलर विंडो फैन

एयर कंडीशनर (AC) के अलावा कार को ठंडा रखने के लिए बाजार में कई और टूल्स भी उपलब्ध है लेकिन इनमें सबसे अच्छा विकल्प विंडो फैन है। विंडो फैन कई तरह के उपलब्ध है लेकिन सबसे किफायती सोलर विंडो फैन है जोकि सोलर एनर्जी से काम करते हैं। इन सोलर विंडो फैन को आप कार की विंडो पर लगा सकते हैं और कार लॉक होने के बाद या खुद ही चालू हो जाते हैं। इन सोलर विंडो फैन का काम यह होता है कि यह गर्म हवा को बाहर निकालते हैं जिससे कि कार अंदर से गर्म नहीं होती है। एक अच्छी कंपनी का सोलर विंडो पर 2000 रुपये से शुरू होकर 8000 रुपये तक मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : Mahindra की इस SUV के आगे फेल है Tata Nexon भी, भूल जाएंगे सभी गाड़ियां जब जानेगें इसकी ताकत

पोर्टेबल इलेक्ट्रिक ब्लोअर

गर्मियों के दिनों में कार को अंदर से ठंडा करने के लिए सबसे बेहतर विकल्प ब्लोअर है जो आपके कार के एयर कंडीशनर (AC) की हवा को दोगुना कर देता है। कार में लगने वाला ब्लोअर 12 वोल्ट चार्जिंग सॉकेट पर काम करता है और इसके बाद यह ऐसी से निकलने वाली हवा को तेजी से बाहर फेकता है। यह ब्लोअर इतनी तेजी से काम करता है कि कुछ ही सेकंड में आपकी कार शिमला जैसी ठंडी हो जाती है। उपरोक्त बताए गए सभी उपाय एक्सपोर्ट्स द्वारा सुझाए गए हैं तो कृपया अपनी जरूरतों के हिसाब से आप इसे काम में ले सकते हैं।


Share on