WTC Final: भारत की हार से नाखुश हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, कहदी इतनी बड़ी बात

Follow Us
Share on

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल में खेला गया। जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल में प्रदर्शन किया ऐसा माना जा रहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत की तरफ से काफी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो पाया।

New WAP

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए ऑस्ट्रेलिया को आमंत्रण दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने काफी शानदार टीम को शुरुआत दी और अपनी पहली पारी में ही 469 रन ठोक दिए। जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में केवल 296 रन ही बना सकी ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 270 रन पर पारी घोषित करते हुए भारत को 444 रन का लक्ष्य दिया था।

लेकिन भारतीय टीम इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाई और उन्हें 209 रन से हार का सामना करना पड़ा और इस मैच हारने के बाद एक बार फिर भारतीय टीम का सपना टूट चुका है। मैच हारने के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा सबकी रडार पर आ गए हैं, क्योंकि जिस तरह से वर्ल्ड के सबसे शानदार स्पिनर अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के सामने नहीं खिलाना सबसे बड़ी गलती बताया जा रहा है।

New WAP

गौरतलब है कि, इसको लेकर कई दिग्गजों अपनी तरफ से राय रख चुके हैं। इतना ही नहीं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने तो मैच से पहले भी रविचंद्रन अश्विन का जिक्र किया था। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें नहीं खिलाया गया जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नैथन लाइन में काफी अच्छी गेंदबाजी की ऐसे में कहीं ना कहीं भारतीय टीम के डिसीजन उनके लिए गलत साबित हुए।

अब हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने 1 ट्वीट करते हुए भारतीय टीम के फैसले को गलत ठहराया है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को बधाई दी है। बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास और आईसीसी की ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है।


Share on