Train Reserve Seat Rule : ट्रेन में अगर कोई पैसेंजर खाली नहीं करता है आपकी सीट, तो यहां करें शिकायत मिनटों में मिलेगी आपको सीट

Follow Us
Share on

Train Reserve Seat Rule : बहुत बार ऐसा होता है कि स्लीपर और एसी कोच में भी बिना वैलिड टिकट लिए लोग घुस जाते हैं। ऐसे में वो जिनके पास टिकट होता है उनकी सीट पकड़ लेते हैं। ऐसे में रिजल्ट पैसेंजर अपनी सीट तक नहीं पहुंच पाते हैं।

New WAP

कई बार कहने के बाद भी वह सीट नहीं छोड़ते हैं ऐसे में झगड़ा होने लगते हैं। ऐसे में अगर कोई आपका सीट पकड़ लेता है तो आपको झगड़ा करने की जरूरत नहीं है बल्कि अपनी रिजल्ट सीट को दूसरे यात्री से खाली करने के कई तरीके हैं।

क्या है Train Reserve Seat Rule

रेलवे के डीजी योगेश बावेजा ने कहा कि अगर कोई यात्री किसी दूसरे श्रेणी के टिकट लेकर किसी और श्रेणी के कोच में चढ़ता है तो उसे RPF की मदद से कोच से उतारा जा सकता है। अगर वह नहीं उतरता है तो उसे पर जुर्माना लगाया जाता है। ट्रेन में अगर कोई आपकी सीट जबरदस्ती ले लेते हैं तो आपको झगड़ने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको TTE से इसकी शिकायत करनी चाहिए।

एसी कोच में तीन कोच पर एक TT होता है। अगर आपको टिकट कलेक्टर नहीं मिलता है तो आप ट्रेन सुपरिंटेंडेंट से शिकायत कर सकते हैं। ट्रेन सुपरिंटेंडेंट सीट पैंटीकार में होता है। आप ट्रेन में मौजूद RPF के जवानों को भी अपनी बर्थ से दूसरे यात्री को हटाने के लिए कह सकते हैं।

New WAP

Also Read : भारत में इन ट्रेनों में बिना टिकट कर सकते हैं सफर, 75 साल से फ्री में सफर करा रही है ट्रेन

इसके साथ ही आप 139 पर कॉल कर कर भी इसके लिए शिकायत कर सकते हैं। रेलवे की ऑफिशियल app रेल मदद पर भी आप सीट कबजाने की शिकायत कर सकते हैं इससे आपकी सभी शिकतों को जल्द दूर किया जाएगा।


Share on