Gold Became Cheaper : सोना खरीदने का सुनहरा मौका, सोने चांदी के रेट में हुई बड़ी गिरावट, जाने सोना चांदी का ताजा रेट

Follow Us
Share on

Gold Became Cheaper : शादी सीजन नजदीक आ रहा है ऐसे में लोग बड़े पैमाने पर सोने चांदी की खरीदारी करते हैं। आप भी अगर सोने चांदी की खरीदारी करने वाले हैं और सोने के बढ़ते कीमत की वजह से खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। सोने चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज सराफा बाजार में सोने की रेट में गिरावट हो गई है। तो आईए जानते हैं आज सोना चांदी का ताजा रेट….

New WAP

आज वायदा कारोबार की बात करें तो सोने की कीमत में 292 रुपए की गिरावट (Gold Became Cheaper) हुई है जिसके बाद सोने की कीमत 60478 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। शादी सीजन में आप अगर सोने चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी शानदार मौका है। आपको जल्द से जल्द सोने चांदी की खरीदारी करनी चाहिए।

जानिए आज चांदी की कीमत

बात अगर चांदी की कीमत की करें तो चांदी की कीमत में 650 रुपए की गिरावट हुई है जिसके बाद चांदी 74550 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है। वायदा बाजारों में चांदी की कीमत में 865 की गिरावट हुई है।

यह भी पढ़ें : भारत में इन ट्रेनों में बिना टिकट कर सकते हैं सफर, 75 साल से फ्री में सफर करा रही है ट्रेन

New WAP

जानिए आज सोना चांदी का ताजा रेट

दिल्ली में 24K,10 ग्राम सोने की कीमत 61,510 रुपये
नोएडा में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 61,510 रुपये
मुंबई में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 61,360 रुपये ।
चैन्नई में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 61,850 रुपये ।
कोलकाता में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 61,360 रुपये ।
बेंगलुरु में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 61,360 रुपये ।
केरल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 61,360 रुपये ।
पटना में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 61,410 रुपये ।
सूरत में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 61,410 रुपये ।
चंडीगढ़ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 61,510 रुपये ।
लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 61,510 रुपये ।


Share on