Government Earnings From Scraps : सफाई अभियान से सरकार बनी करोड़पति, कबाड़ बेचकर हर महीने हो रही है करोड़ों की कमाई

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Government Earnings From Scraps

Government Earnings From Scraps : कुछ साल पहले हुए भारत सरकार के मंत्रालयों में साफ सफाई के कामकाज सरकार को एक तरफ जहां मंत्रालय में खाली जगह मिली शुरू हो गई है वही सरकारी अभियान से कबाड़ बेचकर करोड़ों रुपए कमा रही है। विशेष स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण नवंबर 2022 में शुरू हुआ और अगस्त 2023 तक इसे चलाया गया। सर्वे में पता चला है की पुरानी फाइल, रद्दी हटाकर मंत्रालय को काफी भारी फायदा हुआ है।

New WAP

Government Earnings From Scraps

जल शक्ति मंत्रालय ने 17 लाख से अधिक राजस्व रद्दी बेचकर कमाए हैं। जल संसाधन नदी विकास कार्य गंगा संरक्षण विभाग की पुरानी फाइलें और रद्दी हटाने से 5900 वर्ग फीट से ज्यादा जगह खाली हो गई है और इस काम को करने के लिए मंत्रालय ने 32000 फाइलों का दोबारा निरीक्षण किया है। नीति आयोग में भी 75% फाइलों का निपटारा हो गया है।

अब तक राजस्व के कमाए 17 करोड़

g20 के भारी भरकम काम में निजात बातें ही विदेश मंत्रालय भी अब जल्द ही सफाई अभियान जारी करेगा। इसके अंतर्गत मुख्यालय भारत मिशन में विदेश मंत्रालय के कार्यालय में स्वच्छता नियमों और प्रक्रियाओं की समीक्षा और सरलीकरण,रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली की समीक्षा,स्थान का उत्पादक उपयोग कार्यस्थल के अनुभव को बढ़ाने के लिए सभी अपशिष्ट पदार्थ का निपटारा किया जाएगा।

इसमें पोस्ट क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय विदेश मंत्रालय शाखा सचिवालय और भारत में प्रवासी संरक्षित कार्यालय के कार्यालय में नोडल अधिकारी के माध्यम से इस काम में तेजी लाया जाएगा।1 से 15 जनवरी 2023 तक भारत और विदेशों में 425 से अधिक जगहों पर स्वच्छता पखवाड़ा भी मनाया गया था।

New WAP

यह भी पढ़ें : क्या आपको पता है जी-20 समिट में कितना आ रहा है खर्च? जानीए जी 20 के बारे में कुछ जरूरी बातें

जल्द विदेश मंत्रालय शुरू करने वाला है स्वच्छता अभियान 3.0

स्क्रैप की पहचान करने हटाने और नीलामी करने साथ ही साथ आवंटित फाइलों को हटाने और विदेश मंत्रालय कार्यालय में दिव्यांग की पहुंच की समीक्षा करने की पहल शुरू कर दी गई है। स्वच्छता अभियान को जारी रखते हुए विदेश मंत्रालय विशेष अभियान 3.0 जल्दी शुरू करने वाला है और उम्मीद है कि इसको 2 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा।

google news follow button