iPhone Ban : iPhone यूजर्स के लिए सामने आई बुरी खबर, Apple ने आईफोन के इन मॉडल को किया बंद

Follow Us
Share on

iPhone Ban : एप्पल ने 12 सितंबर को अपने आईफोन 15 सीरीज को लांच किया है। इस सीरीज के लांच होने के साथ ही कुछ अन्य सीरीज को भारत में बंद कर दिया गया है। एप्पल ने भारत में जिन मॉडल को बंद किया है उनका नाम है iPhone 12, iPhone 13 Mini, iPhone 14 Pro and iPhone 14 Pro Max।

New WAP

अब मार्केट में नहीं बिकेगा iPhone Ban

आईफोन 14 प्रो मैक्स पिछले साल का हाई एंड मॉडल था जिसका शुरुआती कीमत 139000 99 रुपए था। इस हैंडसेट को एप्पल के द्वारा भारत में अब बंद कर दिया गया है। हालांकि आईफोन के कुछ मॉडल को भारत में बंद करने से आईफोन यूजर्स को बड़ा झटका लगा है।

कंपनी का मानना है कि आईफोन 14 प्रो मैक्स को भारत में बैन करने से भारत में iPhone 15 Pro Max की बिक्री बढ़ जाएगी। पिछले साल आईफोन 14 प्रो मैक्स को एक इवेंट में एक लाख 29900 के शुरुआती कीमत के साथ लांच किया गया था।

एप्पल के बड़े फैसले से लोगों को लगा बड़ा झटका

एप्पल ने इस नए आईफोन 15 मॉडल के लिए अधिक जगह बनाने के लिए आईफोन 13 मिनी को भी हटा दिया है। आईफोन 13 मिनी कंपनी ने साल 2021 में आईफोन सीरीज के सबसे सस्ता मॉडल लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत 59900 रुपए थी। एप्पल ने iPhone 12 को भी इस लाइनअप से हटा दिया है। साल 2020 में 59900 की शुरुआती कीमत के साथ इस मॉडल को लांच किया गया था।

New WAP

Also Read : Phonepay, Paytm से ऑनलाइन पेमेंट करने वालों सावधान, UPI भुगतान करने पर पड़ सकता है पछताना

यहां से खरीद सकते हैं आईफोन के बंद हुए इन मॉडल को

अब एप्पल की वेबसाइट से आप इन सभी आईफोंस को नहीं खरीद सकते हैं। हालांकि आप चाहे तो थर्ड पार्टी सेलर यानी कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट से इसे आसानी से खरीद सकते हैं। इसे तभी तक यहां पर सेल किया जाएगा जब तक इसका स्टॉक यहां से खत्म ना हो जाए।


Share on