BSNL Rs 87 Plan : Jio-Airtel-Vi की बोलती होगी बंद! BSNL लाया 87 रूपए में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1.5GB इंटरनेट डेली

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

BSNL Rs 87 Plan

BSNL Rs 87 Plan : देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों को किफायती प्लान ऑफर करती है। कंपनी ग्राहकों को 24 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 87 रूपए में ऑफर कर रही है। ये प्लान बाकी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ता है। सस्ता प्लान खोज रहे यूजर्स के लिए ये प्लान बेस्ट है।

New WAP

बता दें कि बीएसएनएल के 87 रुपए के प्लान में 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है और डेली 1GB इंटरनेट भी मिलता है। यानी टोटल 14 जीबी इंटरनेट मिलेगा और मुफ्त एसएमएस की सुविधा मिलेगी।

BSNL का 97 रुपये का प्लान

बीएसएनएल के 97 रुपए वाले रिचार्ज की वैधता 15 दिनों की है। यूजर्स कम बजट का प्लान देख रहे हैं जिसमें इंटरनेट का लाभ मिले तो ये प्लान बेस्ट है। कंपनी के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 15 दिनों तक डेली 2gb इंटरनेट मिलेगा यानी टोटल 30GB इंटरनेट मिलेगा।

BSNL Rs 87 Plan : Jio-Airtel-Vi तीनो में से कौन दे रहा है सबसे किफायती 84 दिनों का प्रीपेड प्लान, किसमें है ज्यादा बेनिफिट्स

New WAP

BSNL का 139 रुपये का प्लान

कंपनी ग्राहकों को 139 रुपए के प्लान में 28 दिनों की वैधता दे रही है। ग्राहकों को रोजाना डेढ़ जीबी डेटा मिलेगा। 28 दिनों तक मुफ्त sms और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की फैसिलिटी मिलती है। दिल्ली 1.5 जीबी इंटरनेट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40kbps रह जाती है।

google news follow button