Jio-Airtel-Vi तीनो में से कौन दे रहा है सबसे किफायती 84 दिनों का प्रीपेड प्लान, किसमें है ज्यादा बेनिफिट्स

Follow Us
Share on

Jio-Airtel-Vi : देश की तमाम टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को 84 दिनों के रिचार्ज का प्लान ऑफर करती है। इनमें अधिकतर प्लान 500 रूपए से कम वाले है। जियो के 84 दिन का प्लान 395 रूपए का है। वहीं एयरटेल इतने दिनों के प्लान के लिए 455 रुपए ले रहा है। वोडाफोन आइडिया के 84 दिनों के प्लान की कीमत 459 रूपए है। आइए इस प्लान की खासियत के बारे में जानते हैं…

New WAP

जियो का 84 दिनों का प्लान

जिओ 84 दिनों की वैधता वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और 1000 मुफ्त s.m.s. की फैसिलिटी देती है। यूजर्स को टोटल 6जीबी इंटरनेट मिलेगा। इस प्लान के लिए आपको 395 रुपए देने पड़ते हैं। इसमें Jio क्लाउड, Jio Tv और Jio Cinema का एक्सेस मिलता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jio (@reliancejio)

एयरटेल का 84 दिनों का प्लान

एयरटेल के 84 दिनों की वैधता वाले प्लान के लिए ग्राहकों को 455 रुपए देने पड़ते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 900 मैसेज, एसटीडी कॉल के फायदे भी मिलेंगे। यूजर्स को 6GB इंटरनेट भी मिलेगा। कंपनी का यह प्लान यूजर्स को लंबी वैधता का लाभ देता है।

New WAP

यह भी पढ़ें : Jio लाया 30 दिनों का फ्री ऑफर जिसमें 100 gb के साथ फ्री में उठाएं Netflix और Amazon Prime का मजा

वोडाफोन आइडिया का 84 दिनों का प्लान

वोडाफोन आइडिया के 84 दिनों की वैधता वाले प्लान के लिए ग्राहकों को 459 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। इसमें 1000 मुफ्त s.m.s. मिलेंगे। इसके अलावा एसटीडी कॉल के फायदे और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। कंपनी इस प्लान में 6 जीबी इंटरनेट और लंबी वैधता प्रदान करती है।


Share on