मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष के फ्लॉप होने की 5 बड़ी वजह, सुपरस्टार प्रभास का चेहरा भी काम नहीं आया

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Adipurush Flop top 5 reason

5 Reasons Why Adipurush Flopped : ओम राऊत द्वारा निर्देशित फिल्म आदि पुरुष दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही और यही वजह है कि पूरे देश में इस फिल्म का विरोध हो रहा है। हालांकि फिल्म ने शुरू के दो-तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की लेकिन इस सप्ताह के शुरुआत से ही यह दर्शकों के लिए तरसने लगी। वजह साफ है कि इस फिल्म को लेकर दर्शकों की नेगेटिव प्रतिक्रियाओं से इसकी कमाई प्रभावित हुई है। फिल्म आदि पुरुष मैं दिखाए गए बीएफ एक्स डायलॉग और किरदारों का चित्रण सबसे बड़े कारण रहे जिससे दर्शक खफा रहे हैं।

New WAP

5 बड़े कारण जिन्होंने आदिपुरुष को बनाया Flop

रामायण के किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट

फिल्म आदि पुरुष के निर्माताओं ने रामायण का मॉडर्न अवतार पेश करने की कोशिश की जिसमें उन्होंने राम लक्ष्मण सीता के अलावा बाकी सभी किरदारों के लुक को बदल दिया। मैं कसने रावण विभीषण हनुमान के लोग को पूरी तरह से बदल कर प्रस्तुत किया जो दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर आदि पुरुष निर्माताओं ने रामायण के साथ जो किया यही वह वजह रही कि फिल्म को दर्शकों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : फिल्म आदिपुरुष पर चल रहे विवादों के बिच एक्टर प्रभास ने तोड़ी चुप्पी, कहा मुझे शंकाएं थी लेकिन…

गलत स्टारकास्ट चुनना

फिल्म आदि पुरुष में दिखाए गए स्टारकास्ट को लेकर शुरू से ही भ्रम था चाहे वह प्रभास हो सनी से हो या सैफ अली खान हो। हालांकि कृति सेनन ने सीता बनकर थोड़ी बहुत हमदर्दी जरूर प्राप्त की है लेकिन उनके अलावा दर्शकों ने किसी भी किरदार को पसंद नहीं किया है। हाल ही में प्रभास ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहां है कि उन्हें अपने रोल को लेकर शुरू से ही शंका थी तो ऐसे में वहां राम जैसे बड़े नाम को पर्दे पर कैसे दिखा पाते हैं।

New WAP

भद्दे और फूहड़ डायलॉग

फिल्म के मेकर्स के अलावा डायलॉग्स लिखने वाले मनोज मुंतशिर सबसे ज्यादा विवादों में रहे हैं। उनके लिखे गए डायलॉग सुनकर कुछ दर्शक मजाक बना रहे हैं तो वहीं कुछ लोग यह आपत्ति ले रहे हैं कि इस तरह के संवाद इतने गंभीर विषय पर कैसे शामिल किए जा सकते हैं। फिल्म के प्रदर्शन के बाद से ही मनोज मुंतशिर की घोर निंदा हो रही है। फिल्म के एक दृश्य में हनुमान रावण के बेटे इंद्रजीत से कहते हैं कपड़ा तेरे बाप का है तेल तेरे बाप का हाथ तेरे बाप की जलेगी भी तेरे बाप की। इस तरह के डायलॉग कपूरे भारत में विरोध हो रहा है तो वही पड़ोसी देश नेपाल में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : शादी के 11 साल बाद रामचरण और उपासना के जीवन में आयी खुशियां, नन्ही बेबी की गुंजी किलकारियां

कमजोर VFX

बहुत ही गंभीर विषय पर बनी आदि पुरुष को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था कि बदलते वक्त के साथ विपक्ष का उपयोग करते हुए इस विषय को बड़ी ही खूबसूरती से पेश किया जाएगा। लेकिन फिल्म देख चुके दर्शकों का फिल्म निर्माताओं से यह सवाल है कि आपने 500 करोड़ रुपए किस चीज में लगाएं हैं। फिल्म का वीएफएक्स किसी कार्टून फिल्म जितना बचकाना दिख रहा है।

कमजोर कहानी

आदि पुरुष किसी भी दृष्टिकोण से इमोशनल स्तर पर बनी फिल्म नहीं है जो दर्शकों को कहानी से जोड़ दें। फिल्म आदि पुरुष की कहानी ही इसकी यूएसपी होनी चाहिए थी लेकिन लेखक और निर्देशक ने इस कहानी को औसत से भी ज्यादा नीचे गिरा दिया। फिल्म में रामायण के किसी भी दृश्य को वीएफएक्स की मदद के बाद भी प्रभावी ढंग से नहीं दिखाया गया तो ऐसे में भला फिल्म कैसे सफल होगी। हालांकि तीसरे दिन ही यह फिल्म फ्लॉप फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है क्योंकि सिनेमा हॉल दर्शकों के लिए तरस रहे हैं। कई लोग जिन्होंने फिल्म की एडवांस बुकिंग कर रखी थी वह लोग भी अब अपनी बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं।

google news follow button

Leave a Comment