शादी के 11 साल बाद रामचरण और उपासना के जीवन में आयी खुशियां, नन्ही बेबी की गुंजी किलकारियां

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Ram Charan Upasana Kamineni Baby Girl :

Ram Charan Upasana Kamineni Baby Girl : साउथ सुपरस्टार रामचरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी के जीवन में एक बार फिर खुशियां आई है। रामचरण और उपासना ने पिछले साल अपने पहले बच्चे के आने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। आज मंगलवार 20 जून को उपासना और रामचरण ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है हैदराबाद में उपासना ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। रामचरण और उपासना का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जब वह अस्पताल पहुंचे थे।

New WAP

रामचरण और उपासना ने अपने नए बेबी गर्ल की खबर हैदराबाद के अपोलो अस्पताल से शेयर की है। अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि उपासना कामिनेनी कोनिडेला और रामचरण को 20 जून 2023 को जुबली हिल्स अपोलो अस्पताल हैदराबाद में बच्ची हुई है तथा बच्चे और मां दोनों ही स्वस्थ है। 5 दिनों पहले ही रामचरण और उपासना ने अपनी शादी की 11 वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी। हालांकि रामचरण और उपासना ने अभी तक अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडलर से इसकी कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

साल के शुरुआत में उपासना ने मदर्स डे के दौरान शादी के 11 साल बाद मां बनने के अनुभव को शेयर किया था उन्होंने लिखा था मुझे सभी सही कारणों से मां बनने पर गर्व है मैंने इसे समाज की अपेक्षाओं के हिसाब से या फिट होने के लिए नहीं किया। मां बनने का मेरा फैसला विरासत को आगे बढ़ाने या अपनी शादी को मजबूत करने की इच्छा से प्रभावित नहीं था। मैंने बच्चा पैदा करने का फैसला तब किया जब मैं बिना शर्त प्यार और देखभाल देने के लिए मानसिक और भावनात्मक रूप से तैयार थी मैं अपना पहला मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही हूं।

google news follow button

New WAP

Leave a Comment